Edited By Radhika,Updated: 16 Oct, 2025 12:11 PM

iPhone 17 के लॉन्च के बाद मार्केट में इसके लिए ज़बरदस्त मांग चल रही है।दिवाली के त्योहारी सीज़न को देखते हुए मांग में भारी उछाल आया है, जिसे पूरा करने के लिए अब भारत में बने iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल ऑफ़लाइन स्टोर्स पर पहुँचने शुरू हो...
गैजेट डेस्क: iPhone 17 के लॉन्च के बाद मार्केट में इसके लिए ज़बरदस्त मांग चल रही है।दिवाली के त्योहारी सीज़न को देखते हुए मांग में भारी उछाल आया है, जिसे पूरा करने के लिए अब भारत में बने iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल ऑफ़लाइन स्टोर्स पर पहुँचने शुरू हो गए हैं।
भारत में असेंबल हुए मॉडल पहले पहुँचे
एक महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि इस बार 'मेड इन इंडिया' प्रो मॉडल्स पिछले साल की तुलना में काफ़ी जल्दी स्टोर्स में उपलब्ध हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल iPhone 16 सीरीज़ के प्रो मॉडल्स लॉन्च के लगभग 8 हफ़्तों बाद भारतीय स्टोर्स पर पहुँचे थे। इस साल iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू होने के महज़ 4 हफ़्तों बाद ही भारत में असेंबल किए गए प्रो मॉडल्स ऑफ़लाइन रिटेलर्स के पास पहुँच चुके हैं।
प्रोडक्शन की जानकारी
भारत में Foxconn और Tata के Pegatron प्लांट में iPhone 17 Pro मॉडल्स को असेंबल किया जाता है, जबकि Wistron के प्लांट में iPhone 17 मॉडल का उत्पादन होता है।
सप्लाई में कमी की शिकायत
बाज़ार में ज़बरदस्त मांग होने के बावजूद Retailers ने सप्लाई में कमी की शिकायत की है। रिटेलर्स का कहना है कि iPhone 16 सीरीज़ की तुलना में इस बार उन्हें केवल 60 % यूनिट्स ही मिल रही हैं। आम तौर पर ऐप्पल शुरुआत में दूसरे देशों से आईफोन Import करके सेल शुरू करता है, जिससे कई बार डिमांड और सप्लाई में बैलेंस बिगड़ जाता है। इस बार मांग में अप्रत्याशित वृद्धि के अनुमान को देखते हुए कंपनी ने शुरुआती दौर में ज़्यादा यूनिट्स आयात की थीं।
डिमांड vs सप्लाई
19 सितंबर को बिक्री शुरू होने के बाद से ही प्रो मॉडल्स विशेष रूप से 512GB, 1TB और 2TB वेरिएंट्स की भारी डिमांड है, लेकिन ऑफ़लाइन रिटेलर्स लगातार ऐप्पल से इन वेरिएंट्स की सप्लाई बढ़ाने की माँग कर रहे हैं। उनका मानना है कि पिछले सालों की तुलना में इस साल सप्लाई कम है, जो दिवाली की मांग को पूरा करने में एक चुनौती बन रही है।