Edited By Monika Jamwal,Updated: 09 Jun, 2021 03:17 PM

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए सात लोगों को सेना ने चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी।
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए सात लोगों को सेना ने चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निजी वाहन जीप नौशेरा से मेंढर की तरफ जा रही थी, तभी गलूठी गांव के पास सेना के एक शिविर के सामने चालक का वाहन से नियंत्रण खोने के चलते यह सड़क पर फिसल गई और सड़क के एक तरफ आधी लटक गई, जिसके नीचे नदी बह रही थी।
प्रवक्ता ने कहा कि तत्काल सेना का त्वरित प्रतिक्रिया दल हरकत में आया और यात्रियों को बेहद सावधानी से निकाला गया। साथ ही भारी सैन्य वाहन की मदद से जीप को सड़क पर वापस खींचा गया। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करायी गई।