Edited By ,Updated: 24 Aug, 2015 02:23 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक टीटी ने चलती ट्रेन के एसी कोच में जाकर महिला से अश£ील हरकत की। दरअसल, छत्तीसगढ़ के भगत की कोठी स्टेशन से एक महिला बिलासपुर जाने के लिए बिलासपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुई थी।
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक टीटी ने चलती ट्रेन के एसी कोच में जाकर महिला से अश£ील हरकत की। दरअसल, छत्तीसगढ़ के भगत की कोठी स्टेशन से एक महिला बिलासपुर जाने के लिए बिलासपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुई थी। इसी बीच आधी रात के बीच कोच में टीटीई ने ऐंटर किया। महिला का आरोप है कि उसके पास आकर टीटीई ने उससे अश्लील हरकतें शुरू कर दी।
महिला का आरोप है कि टीटीई ने अपने मोबाइल से उसे पोर्न क्लिप भी दिखाई। जब उसने टीटीई की हरकतों का विरोध किया तो वह भाग निकला। सुबह 6.30 के करीब महिला ने सहयात्रियों को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सभी पैसेंजरों ने आरोपी टीटीई की तलाश शुरू कर दी। इसकी सूचना जीआरपी को भी दी गई।इसी बीच लोगों ने आरोपी टीटीई को दबोच लिया।
जिसके बाद सवारियों ने उसकी जमकर पिटाई की। ारोपी टीटीई का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें कई पोर्न क्लिप दिखाई दीं। वहीं खुद को घिरा देख टीटीई ने पीड़ित महिला के पैर पकड़कर माफी भी मांगी। पीड़ित महिला ने आरोपी टीटीई के खिलाफ दुर्ग स्टेशन पर मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।