Edited By ,Updated: 06 Sep, 2015 03:22 PM

मध्य प्रदेश राज्यसभा टीवी एंकर अमृता राय ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय से शादी कर ली हैं। मीडिया में खबर आने के बाद अमृता राय ने फेसबुक के जरिए शादी की बात कबूल कर ली।
भोपाल: मध्य प्रदेश राज्यसभा टीवी एंकर अमृता राय ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय से शादी कर ली हैं। मीडिया में खबर आने के बाद अमृता राय ने फेसबुक के जरिए शादी की बात कबूल कर ली। अमृता ने अपने फेसबुक पर बेहद भावुक शब्दों में लिखा कि मैंने और दिग्विजय सिंह ने हिंदू रिति रिवाज से शादी कर ली है। जिसेक बाद उन्होंने इसे रजिस्टर भी करवा दिया।
अमृता ने लिखा, मैं इस मौके पर उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं, जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहें। पिछला डेढ़ साल बेहद तनाव भरा और दर्दनाक रहा। मैं साइबर क्राइम की शिकार हो गईं, लेकिन मेरे साथ अपराधी जैसा सुलूक किया गया। मेरी कोई गलती नहीं होने के बाद भी मेरे खिलाफ अपमानजनक व्यवहार किया गया। इस दौरान दिग्विजय पर प्यार और खुद पर भरोसा रखते हुए मैं चुपचाप अपना काम करती रहीं।
अमृता लिखती है कि हम दोनों के बीच उम्र के अंतर को लेकर भी सवाल उठेंगे। उम्र के इस पड़ाव पर मैं महसूस कर सकती हूं मेरे लिए क्या अच्छा है और मैं अपनी बुद्धि से अपने निर्णय ले सकती हूं। हर मॉर्डन और प्रोग्रेसिव भारत में रहते है। संविधान और कानून मुझे अपनी जिंदगी और जिंदगी से जुड़े फैसले लेने का अधिकार देता है। अमृता ने लिखा, मैंने दिग्विजय सिंह से प्यार की वजह से शादी की है। इसलिए, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वह अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे और बेटियों के नाम पर कर दें। मैं एक सम्मानजनक प्रोफेशनल करियर और नए सफर में सिर्फ उनका साथ चाहती हूं।