अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी, इन 7 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 May, 2021 08:09 PM

arunachal pradesh corona outbreak continues

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सात जिलों में सात जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का शुक्रवार को निर्णय लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ईटानगर राजधानी क्षेत्र, तवांग, लोअर सुबनसिरी, नामसाई, अपर सुबनसिरी, लोहित और...

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सात जिलों में सात जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का शुक्रवार को निर्णय लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ईटानगर राजधानी क्षेत्र, तवांग, लोअर सुबनसिरी, नामसाई, अपर सुबनसिरी, लोहित और अंजॉ जिलों में 31 मई को लॉकडाउन समाप्त होने वाला था। कोरोना वायरस की स्थिति और राज्य की तैयारियों पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “वार्ता के बाद, यह स्पष्ट हुआ कि अरुणाचल प्रदेश अभी खतरे से बाहर नहीं आया है और महामारी को फैलने से रोकने तथा लोगों की जान बचाने के लिए कड़े कदम उठाना जारी रखना होगा।”

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य केंद्र की पहचान कर उसमें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है और अगले 30 दिन में डेढ़ लाख और लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!