Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Feb, 2022 10:48 AM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतदान में मतदाताओं से शांति, प्रगति और खुशहाली के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।
नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतदान में मतदाताओं से शांति, प्रगति और खुशहाली के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।
राहुल गांधी ने पंजाब के खुशहाल भविष्य के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘‘जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो! पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें। उन्होंने उत्तर प्रदेश में मतदाताओं से बदलाव के लिए कांग्रेस को वोट देने का आग्रह करते हुए मतदाताओं से कहा कि वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा! शांति और प्रगति के लिए वोट दें- नई सरकार बनेगी तो नया भविष्य बनेगा।