Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 Jul, 2025 11:54 AM

कर्नाटक के यादगिर जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला पर अपने ही पति को क्रूर तरीके से मारने की कोशिश का आरोप लगा है। घटना 11 जुलाई को गुरजापुर पुल पर घटी, जहां पति-पत्नी बाइक से सफर कर रहे थे। तातप्पा नाम के व्यक्ति ने आरोप...
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के यादगिर जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला पर अपने ही पति को क्रूर तरीके से मारने की कोशिश का आरोप लगा है। घटना 11 जुलाई को गुरजापुर पुल पर घटी, जहां पति-पत्नी बाइक से सफर कर रहे थे। तातप्पा नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी गद्देमा ने उन्हें फोटो खींचने के बहाने पुल से नदी में धक्का दे दिया, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और राहगीरों की मदद से वह बच निकले।
“फोटो के लिए कहकर मुझे धक्का दे दिया”
तातप्पा का कहना है कि वे और उनकी पत्नी कृष्णा नदी पर बने गुरजापुर पुल से गुजर रहे थे, जब उनकी पत्नी ने कहा कि वह उनकी एक फोटो खींचना चाहती है। उस समय गद्देमा ने उनका फोन लेकर कहा कि वो पुल के किनारे खड़े होकर नदी की ओर मुंह करें ताकि एक अच्छी तस्वीर आ सके। तातप्पा ने पुलिस को बताया, “मैं उसकी बातों में आ गया और जैसे ही मैं पुल के किनारे खड़ा हुआ, उसने अचानक मुझे नदी में धक्का दे दिया।”
बहती नदी में बचने के लिए चट्टान का सहारा
नदी की तेज धार में गिरने के बाद तातप्पा काफी दूर तक बहते चले गए। इसी दौरान उनकी नजर एक बड़ी चट्टान पर पड़ी, जिसको पकड़कर उन्होंने खुद को स्थिर किया। वहां से उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाकर राहगीरों से मदद मांगी। खुशकिस्मती से पुल पर मौजूद लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए रस्सी फेंकी और तातप्पा को सुरक्षित बाहर निकाला। तातप्पा का यह भी आरोप है कि जब वह मदद के लिए चिल्ला रहे थे, तब उनकी पत्नी वहीं मौजूद थी, लेकिन उसने उन्हें बचाने की कोई कोशिश नहीं की।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना के कुछ क्षणों का वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में तातप्पा को पानी से बाहर खींचते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला रायचूर और यादगिर जिले के बीच चर्चा का विषय बन गया।
पत्नी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
तातप्पा ने 12 जुलाई को रायचूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) का केस दर्ज करवाया। उन्होंने पुलिस को वीडियो और अन्य सबूत भी सौंपे, जिससे उनके आरोपों को बल मिलता है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए हैं। तातप्पा ने यह भी बताया कि घटना के बाद उन्होंने गद्देमा को उसके मायके छोड़ दिया।
पत्नी ने किया सभी आरोपों से इनकार
घटना में नया मोड़ तब आया जब गद्देमा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उसका कहना है कि वह अपने पति को मारना नहीं चाहती थी और यह एक दुर्घटना हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो व गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।