Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Jan, 2026 12:27 AM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 82 वर्षीय बुजुर्ग आदिवासी महिला के साथ कथित तौर पर उसके ही पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी रात के अंधेरे में उसके घर में घुस...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 82 वर्षीय बुजुर्ग आदिवासी महिला के साथ कथित तौर पर उसके ही पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी रात के अंधेरे में उसके घर में घुस आया, गला दबाकर उसे बेहोश किया और फिर इस घिनौनी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
रात में अकेली थी बुजुर्ग, पड़ोसी ने बनाया निशाना
पूरा मामला रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि वह रात के समय घर में अकेली थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक, जिसकी पहचान सुग्गा साकेत के रूप में बताई जा रही है, जबरन घर में घुस आया। पहले उसने बुजुर्ग महिला का गला दबाया और जब वह बेहोश हो गई, तब आरोपी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
थाने में शिकायत, लेकिन नहीं हुई सुनवाई
घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर सिरमौर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती है, जबकि उसके परिजन मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं।
महिला थाने में दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस की कथित लापरवाही के बाद पीड़िता शनिवार को अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई और पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया।
जांच में जुटी पुलिस
महिला थाना प्रभारी के अनुसार, यह घटना 10 दिसंबर की है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और एक बार फिर महिलाओं, खासकर बुजुर्गों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।