Edited By Mansa Devi,Updated: 07 Nov, 2025 06:25 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। हालांकि, कई राज्यों के किसानों के खाते में यह राशि आने में देरी हो सकती है। पहले ही पंजाब और उत्तराखंड जैसे आपदा प्रभावित राज्यों में...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। हालांकि, कई राज्यों के किसानों के खाते में यह राशि आने में देरी हो सकती है। पहले ही पंजाब और उत्तराखंड जैसे आपदा प्रभावित राज्यों में किसानों को 2,000 रुपये की सहायता राशि भेज दी गई है।
किन किसानों को मिल सकती है देरी?
विशेषज्ञों के अनुसार, जिन किसानों ने योजना के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं, उनके खाते में 21वीं किस्त आने में देरी हो सकती है। इसमें मुख्य कारण हैं:
जमीन का सत्यापन पूरा न होना
➤ ई-केवाईसी अधूरा होना या समय पर पूरा न करना
➤ योजना के लिए अयोग्य पाए जाने वाले किसानों के आवेदन
➤ अगर किसी किसान ने गलत तरीके से धनराशि प्राप्त की है, तो सरकार उसे वसूल सकती है।
प्रधानमंत्री करेंगे किसानों से संवाद
जैसा कि हमेशा होता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस्त जारी करने से पहले किसानों से बातचीत करेंगे। आमतौर पर, प्रधानमंत्री किसी विशेष कार्यक्रम के माध्यम से राशि का वितरण करते हैं और किसानों को संबोधित भी करते हैं। अनुमान है कि 21वीं किस्त नवंबर के मध्य तक किसानों के खाते में पहुंच जाएगी, बशर्ते सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई हों।
प्रत्यक्ष लाभ अंतरण होती है राशि की डिलीवरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। इसके लिए किसानों को किसी बिचौलिये या बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती। इस योजना से अब तक लाखों किसान लाभान्वित हो चुके हैं और उनकी आय में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।