Aadhaar Card Update: UIDAI का बड़ा ऐलान- बिना Document के मोबाइल नंबर होगा अपडेट, जानिए पूरा प्रोसेस

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 02:57 PM

mobile number will be updated in aadhaar without any document

आधार कार्ड अपडेट करवाने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। UIDAI ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए एक नया Aadhaar App लॉन्च किया है। इसके जरिए आप न केवल घर बैठे अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं, बल्कि इस काम के लिए किसी भी दस्तावेज़ की ज़रूरत...

नेशनल डेस्क: आधार कार्ड अपडेट करवाने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। UIDAI ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए एक नया Aadhaar App लॉन्च किया है। इसके जरिए आप न केवल घर बैठे अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं, बल्कि इस काम के लिए किसी भी दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अब आपको लंबी कतारों में लगने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

OTP और फेस स्कैन से होगा वेरिफिकेशन

UIDAI ने इस नई सुविधा को आसान और यूज़र-फ्रेंडली बनाने के साथ-साथ उच्च स्तर की सुरक्षा देने पर भी ज़ोर दिया है।

PunjabKesari

वेरिफिकेशन प्रोसेस में सिर्फ दो स्टेप हैं:

  1. OTP ऑथेंटिकेशन: सिस्टम यूज़र के मौजूदा या नए मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से वेरिफिकेशन करेगा।

  2. फेस ऑथेंटिकेशन: इसके बाद, आधार ऐप के बिल्ट-इन वेरिफिकेशन टूल्स का इस्तेमाल करके फेस ऑथेंटिकेशन (चेहरा स्कैन) स्टेप को पूरा करना होगा।

UIDAI ने साफ किया है कि इस अपग्रेड से फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन या सेंटर विजिट की ज़रूरत पूरी तरह से खत्म हो गई है।

जल्द शुरू होगी एड्रेस चेंज की सुविधा

UIDAI ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी भी दी थी कि जल्द ही लोगों के लिए घर बैठे एड्रेस चेंज की सुविधा को भी शुरू किया जाएगा। इससे यह साफ है कि मोबाइल नंबर अपडेट सेवा के बाद जल्द ही आप नए आधार ऐप के जरिए घर बैठे पते में बदलाव का लाभ भी उठा पाएंगे।

PunjabKesari

New Aadhaar App डाउनलोड और सेट अप कैसे करें

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको नया आधार ऐप डाउनलोड करना होगा। एंड्रॉयड यूज़र्स इसे Google Play Store और ऐपल यूज़र्स App Store के जरिए डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • सेट अप प्रोसेस:

    1. ऐप ओपन करें और अपनी भाषा चुनें।

    2. अपना 12 अंक का आधार नंबर डालें।

    3. ऐप आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करेगा।

    4. इसके बाद फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन को पूरा करें।

    5. अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित रखने के लिए 6 डिजिट सिक्योरिटी पिन बनाएं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!