Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Aug, 2025 11:47 AM

बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में एक बेहद ही शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही 23 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। हत्या की वजह और भी चौंकाने वाली है। पिता ने अपने बेटे को अपनी सौतेली मां के साथ गलत हरकतें करते...
नेशनल डेस्क। बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में एक बेहद ही शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही 23 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। हत्या की वजह और भी चौंकाने वाली है। पिता ने अपने बेटे को अपनी सौतेली मां के साथ गलत हरकतें करते हुए पकड़ लिया था।
गंदी हरकत करते देखा, पिता ने की हत्या
यह घटना हरनौत थाना क्षेत्र के बड़ी मुढ़ारी गांव की है जहां 10 अगस्त की रात 23 वर्षीय पिंटू कुमार अपनी सौतेली मां के साथ आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था। तभी उसके पिता श्याम राम की नजर उस पर पड़ गई। गुस्साए पिता ने आपा खो दिया और गमछे से गला घोंटकर बेटे की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में इंटीमेसी! हवस में अंधा कपल उड़ते प्लेन खुलेआम बच्चों के सामने ही बनाने लगा संबंध, एयर होस्टेस की एंट्री हुई तो...
हत्या के बाद श्याम राम ने अपने भाई और कुछ दोस्तों की मदद से शव को एक एंबुलेंस में लादकर पटना के अथमलगोला के पास गंगा नदी में फेंक दिया। पिंटू के नाना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने गंगा नदी में शव की तलाश की लेकिन अभी तक शव नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: आज नौजवानों की लगेगी लॉटरी! शुरू हुई 1 लाख करोड़ की योजना, खाते में आएंगे ₹15,000, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?
सौतेली मां ने भी आरोपों की पुष्टि की
पुलिस ने आरोपी पिता श्याम राम को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पत्नी नीलू देवी से भी पूछताछ की जा रही है। नीलू देवी ने भी पुलिस को बताया कि पिंटू अक्सर उसके साथ गलत हरकतें करता था। घटना वाली रात भी पिंटू उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था जिसे देखकर श्याम राम ने विरोध किया और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।