आज नौजवानों की लगेगी लॉटरी! शुरू हुई 1 लाख करोड़ की योजना, खाते में आएंगे ₹15,000, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?

Edited By Updated: 15 Aug, 2025 10:25 AM

good news for unemployed youth 15 000 will be credited to their accounts

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दो बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' की शुरुआत की जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15 हजार की आर्थिक मदद दी...

नेशनल डेस्क। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दो बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' की शुरुआत की जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

क्या है 'विकसित भारत रोजगार योजना'?

➤ योजना का लक्ष्य: इस योजना का मुख्य लक्ष्य अगले दो सालों में देश में 3.5 करोड़ से ज़्यादा युवाओं को रोजगार देना है।

➤ किसे मिलेगा फायदा?: यह योजना उन सभी युवा लड़कों और लड़कियों के लिए है जिन्हें निजी क्षेत्र में पहली नौकरी मिली है। सरकार की तरफ से उन्हें एकमुश्त ₹15 हजार की राशि दी जाएगी।

 

➤ दो हिस्सों में योजना: इस योजना को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला हिस्सा युवाओं पर केंद्रित है जबकि दूसरा हिस्सा नियोक्ताओं पर केंद्रित होगा ताकि वे अधिक से अधिक नौकरियां दे सकें।

दिवाली पर GST रिफॉर्म का तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश की जनता को दिवाली का तोहफा देते हुए कहा कि सरकार GST रिफॉर्म लेकर आ रही है जिससे लोगों को टैक्स से राहत मिलेगी। यह कदम अर्थव्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!