बिहार में नए विधायकों में 90% करोड़पति, जानें किस MLA के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 08:12 PM

bihar mla wealth report average assets political parties

बिहार विधानसभा में इस बार विधायकों की औसत संपत्ति में बड़ा उछाल देखने को मिला है। एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायकों की औसत संपत्ति सबसे ज्यादा 22.93 करोड़ रुपये है, जबकि सीपीआई-एमएल की सबसे कम 1.46 करोड़। जेडीयू के विधायकों...

नेशनल डेस्क : बिहार की नवनिर्वाचित 18वीं विधानसभा ने अमीरी के नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार, 243 विधायकों में से 218 करोड़पति हैं, जो कुल का करीब 90 प्रतिशत है। पांच साल पहले 17वीं विधानसभा में यह आंकड़ा 194 (81 प्रतिशत) था। इस बार करोड़पति विधायकों की संख्या में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

रिपोर्ट में विधायकों के हलफनामों के विश्लेषण से खुलासा हुआ है कि विधानसभा की कुल घोषित संपत्ति लगभग 2193 करोड़ रुपये है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विधायकों की औसत संपत्ति पिछले कार्यकाल के 4.32 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 9.2 करोड़ रुपये हो गई है—यानी लगभग दोगुनी वृद्धि।

अमीरी और गरीबी का विशाल अंतर
नई विधानसभा में धन के अंतर की खाई बेहद चौड़ी है। सबसे अमीर विधायक बीजेपी के मुंगेर से कुमार प्रणय हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 170 करोड़ रुपये से अधिक है। दूसरे स्थान पर जदयू के मोकामा से अनंत सिंह हैं, जिनके पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं, सबसे गरीब विधायक बीजेपी के पीरपैंती से मुरारी पासवान हैं, जिनकी संपत्ति मात्र 6 लाख रुपये से थोड़ी अधिक है। बीजेपी के ही अगियांव से महेश पासवान के पास लगभग 8 लाख रुपये की संपत्ति दर्ज है।
पार्टीवार करोड़पति विधायक
रिपोर्ट में पार्टीवार आंकड़े इस प्रकार हैं:

जदयू: 85 में से 78 विधायक करोड़पति

बीजेपी: 89 में से 77 विधायक करोड़पति

राजद: 25 में से 24 विधायक करोड़पति

लोजपा (राम विलास): 19 में से 16 करोड़पति

कांग्रेस: 6 में से 6 करोड़पति

AIMIM: सभी 5 विधायक करोड़पति

हम: 5 में से 4 करोड़पति

राष्ट्रीय लोक मोर्चा: 4 में से 4 करोड़पति

सीपीएम: 1 विधायक (क्रोड़पति नहीं)

सीपीआई-एमएल: 2 में से 1 करोड़पति

किस दल के विधायकों की कितनी औसत संपत्ति?
बिहार विधानसभा में दलवार औसत संपत्ति के आंकड़े बेहद रोचक हैं। सबसे अधिक औसत संपत्ति राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायकों की है, जहां 4 विधायकों की औसत संपत्ति 22.93 करोड़ रुपये दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम औसत संपत्ति सीपीआई–एमएल के विधायकों की है, जिनके दो सदस्यों की औसत संपत्ति मात्र 1.46 करोड़ रुपये है। जेडीयू के 85 विधायकों की औसत संपत्ति 9.53 करोड़, बीजेपी के 89 विधायकों के पास औसतन 8.68 करोड़, लोजपा (राम विलास) के 19 विधायकों के पास 13.66 करोड़, आरजेडी के 25 विधायकों की औसत संपत्ति 5.80 करोड़, कांग्रेस के 6 विधायकों की 4.82 करोड़, HAM के विधायकों के पास 6.16 करोड़ और AIMIM के 5 विधायकों की औसत संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये दर्ज की गई है। इससे स्पष्ट है कि इस बार सदन में अधिकतर दलों के विधायक करोड़पति हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!