Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Oct, 2025 05:28 PM

ऑनलाइन इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट का एक डिलीवरी बॉय इस समय सुर्खियों में है जिसने एक महिला ग्राहक के साथ यौन उत्पीड़न का प्रयास किया। यह सनसनीखेज मामला मुंबई का है जहां डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉय ने महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश...
नेशनल डेस्क। ऑनलाइन इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट का एक डिलीवरी बॉय इस समय सुर्खियों में है जिसने एक महिला ग्राहक के साथ यौन उत्पीड़न का प्रयास किया। यह सनसनीखेज मामला मुंबई का है जहां डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉय ने महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। पीड़ित महिला ने खुद घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है जिसके बाद मुंबई पुलिस और कंपनी ने तुरंत कार्रवाई की।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 3 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 बजे के आसपास मुंबई में हुई थी जब एक महिला ने ब्लिंकिट से सामान ऑर्डर किया था। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जब डिलीवरी बॉय सामान लेकर पहुंचा और वह उसे पैसे दे रही थी तभी डिलीवरी पार्टनर ने दोबारा पता पूछने के बहाने महिला के ब्रेस्ट को गलत तरीके से छूने की कोशिश की।
महिला ने इस घटना का वीडियो X पर साझा किया और Blinkit तथा मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सवाल किया कि "क्या भारत में महिला सुरक्षा एक मज़ाक है?" वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इस बात पर बहस शुरू हो गई कि यह हरकत जानबूझकर यौन उत्पीड़न थी या केवल एक अनजानी गलती।
कंपनी और पुलिस की कार्रवाई
शिकायत और सबूत सामने आने के बाद ब्लिंकिट और मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गईं। पीड़ित महिला ने दावा किया कि ब्लिंकिट ने डिलीवरी ड्राइवर के खिलाफ तभी कार्रवाई की जब उसने घटना का सबूत पेश किया। ब्लिंकिट ने मामले में कार्रवाई करते हुए तुरंत डिलीवरी पार्टनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। मुंबई पुलिस ने महिला के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें डीएम (DM) में संपर्क जानकारी साझा करने को कहा और जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस डिलीवरी बॉय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।