Mercedes-Benz GLE SUV के मालिक बने बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, कीमत सहित जानें गाड़ी की खूबियां

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 May, 2024 09:35 AM

bollywood director vishal bhardwaj buys mercedes benz gle suv

बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर और गीतकार विशाल भारद्वाज ने Mercedes-Benz GLE SUV खरीदी है। इस गाड़ी की कीमत 97 लाख रुपये से लेकर 1.15 करोड़ रुपये के बीच है। विशाल भारद्वाज अपनी पत्नी रेखा भारद्वाज के साथ कार की डिलीवरी लेने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें भी...

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर और गीतकार विशाल भारद्वाज ने Mercedes-Benz GLE SUV खरीदी है। इस गाड़ी की कीमत 97 लाख रुपये से लेकर 1.15 करोड़ रुपये के बीच है। विशाल भारद्वाज अपनी पत्नी रेखा भारद्वाज के साथ कार की डिलीवरी लेने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
विशाल भारद्वाज ने Mercedes-Benz GLE का 300d 4MATIC वेरिएंट खरीदा है। इस वेरिएंट में 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 265 bhp की पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार सिर्फ 6.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है।


फीचर्स

PunjabKesari
इस गाड़ी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, गर्म और हवादार फ्रंट सीटें, 13 स्पीकर्स वाला 590W का बर्मिस्टर साउंड सिस्टम, नौ एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्क असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सिस्टम, ADAS सिस्टम में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!