Dharmendra Death: किन बीमारियों से जूझ रहे थे 'ही-मैन'? जानिए क्या हो सकते हैं इसके लक्षण

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 02:22 PM

bollywood s he man was suffering from this disease know its symptoms

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे बीते काफी समय से बीमार थे और कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया था कि एक्टर को सांस की बीमारी से पीड़ित थे, जिसके चलते...

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे बीते काफी समय से बीमार थे और कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया था कि एक्टर को सांस की बीमारी से पीड़ित थे, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

PunjabKesari

सांस फूलने की समस्या कितनी गंभीर?

89 साल की उम्र में दिल और फेफड़ों की कार्यक्षमता स्वाभाविक रूप से कम हो जाती है। थोड़ी सी भी थकान या ऑक्सीजन की कमी होने पर सांस फूलने की समस्या हो सकती है। डॉक्टरों के अनुसार बुज़ुर्गों में शरीर में पानी का जमाव (फ्लूइड रिटेंशन), फेफड़ों में हल्का संक्रमण और दिल की धड़कनों के अनियमित होने के कारण यह समस्या हो सकती है। धर्मेंद्र के मामले में यह समस्या अचानक और बार-बार हो रही थी। बुज़ुर्गों में अचानक और बार-बार सांस फूलना दिल, फेफड़ों या ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी किसी गंभीर और जानलेवा बीमारी का संकेत हो सकता है। यही कारण है कि उम्र के इस पड़ाव पर यह समस्या गंभीर मानी जाती है।

ये भी पढ़ें- Dharmendra Death: नहीं रहे बॉलीवुड के He-man, 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का हुआ निधन

सिनेमा में सक्रियता

स्वास्थ्य चुनौतियों के बावजूद धर्मेंद्र अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में सक्रिय बने रहने की कोशिश कर रहे थे। इस साल अप्रैल में उनकी मोतियाबिंद की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने तेज़ी से रिकवरी की थी। वह हाल ही में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (2024) में नज़र आए थे और वह श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म 'इक्कीस' में भी दिखाई देने वाले थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!