Dharmendra's second marriage: धर्मेंद्र के माता- पिता के साथ ऐसा था हेमा मालिनी का रिश्ता, सामने आई अनसुनी कहानी!

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 12:38 PM

this was hema malini s relationship with dharmendra s parents

बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र निधन के बाद लोगों के दिलों में बसते रहेंगे। फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए लोग उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे। फिल्मी करियर के अलावा उनकी निजी जिंदगी के किस्से भी सुर्खियों में रहे हैं।

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र निधन के बाद लोगों के दिलों में बसते रहेंगे। फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए लोग उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे। फिल्मी करियर के अलावा उनकी निजी जिंदगी के किस्से भी सुर्खियों में रहे हैं। हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र की दूसरी शादी हमेशा चर्चा का विषय रही है। शादी के बाद जहाँ हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से दूरी बना ली थी और वह अपनी बेटियों ईशा और अहाना के साथ रहती थीं, वहीं धर्मेंद्र के परिवार के कुछ सदस्यों का उनसे प्यार बना रहा।

PunjabKesari

ईशा के जन्म से पहले हेमा से छिपकर मिली थीं सास

राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखित हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में इस भावनात्मक मुलाकात का ज़िक्र है। हेमा मालिनी ने खुलासा किया है कि धर्मेंद्र की माँ, सतवंत कौर ने घर में किसी को बताए बिना उनसे मुलाक़ात की थी। हेमा ने लिखा है, "धरम जी की माँ सतवंत कौर भी उतनी ही स्नेही और दयालु थीं। मुझे याद है कि जब ईशा पेट में थी, तब वह एक बार जुहू के एक डबिंग स्टूडियो में छिपकर मुझसे मिलने आई थीं। मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे गले लगाकर आशीर्वाद दिया, 'बेटा, खुश रहो हमेशा।' मुझे खुशी हुई कि वे मुझसे खुश थीं।"

ये भी पढे़ं- Dharmendra's two marriages: ‘धर्मेंद्र एक आदर्श पति नहीं...,’ एक्टर की हेमा मालिनी से दूसरी शादी के बाद प्रकाश कौर ने तोड़ी थी चुप्पी!

ससुर केवल किशन सिंह भी लुटाते थे प्यार

धर्मेंद्र की माँ के अलावा उनके पिता केवल किशन सिंह देओल भी हेमा मालिनी को बहुत प्यार करते थे। हेमा ने याद करते हुए बताया कि उनके ससुर उनके पिता या भाई से अक्सर चाय पर मिलने आते थे और मज़ाक में पंजा लड़ाते थे। उन्हें हराने के बाद वह कहते थे, "तुम लोग घी-मक्खन-लस्सी खाओ, इडली और सांभर से ताकत नहीं आती।" हेमा मालिनी ने उन्हें एक बहुत ही खुशमिजाज़ इंसान बताया।

प्रकाश कौर ने हेमा को लेकर कही थी ये बात

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने जिनसे उनकी शादी 19 साल की उम्र में हुई थी, एक बार हेमा मालिनी के बारे में भावनात्मक बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "मैं समझ सकती हूँ कि हेमा पर क्या गुजर रही है। उसे भी दुनिया अपने रिश्तेदारों और दोस्तों का सामना करना पड़ता है।" एक पत्नी और माँ के तौर पर उन्होंने अपनी राय भी व्यक्त की थी, "अगर मैं हेमा की जगह होती, तो मैं वो नहीं करती जो उसने किया। एक औरत होने के नाते, मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूँ, लेकिन एक पत्नी और एक माँ होने के नाते, मैं उन्हें मंजूर नहीं करती।"

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!