फोन किया लगातार किए मैसेज, अस्पताल में भर्ती था Boyfriend, दो दिन तक भटकती रही प्रेमिका, फिर दिखा वो मंजर जिसने...

Edited By Updated: 24 Jan, 2026 03:52 PM

boyfriend was in the hospital girlfriend frantically searched for him

इंटरनेट की दुनिया में जहां अक्सर दिखावे वाले वीडियो की भरमार रहती है वहीं एक ऐसा भावुक वीडियो सामने आया है जिसने सच्चे प्यार की परिभाषा बदल दी है। एक सड़क हादसे के बाद अस्पताल के बिस्तर पर बेबस पड़े प्रेमी और उसे देख बदहवास हुई प्रेमिका के इस वीडियो...

नेशनल डेस्क। इंटरनेट की दुनिया में जहां अक्सर दिखावे वाले वीडियो की भरमार रहती है वहीं एक ऐसा भावुक वीडियो सामने आया है जिसने सच्चे प्यार की परिभाषा बदल दी है। एक सड़क हादसे के बाद अस्पताल के बिस्तर पर बेबस पड़े प्रेमी और उसे देख बदहवास हुई प्रेमिका के इस वीडियो ने लाखों लोगों की आंखों में आंसू ला दिए हैं।

दो दिन की तड़प और अनहोनी का डर

कहानी की शुरुआत एक दर्दनाक हादसे से हुई। एक युवक का एक्सीडेंट हो गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हैरानी की बात यह रही कि पूरे दो दिनों तक उसकी प्रेमिका को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। युवती लगातार फोन और मैसेज कर रही थी लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिल रहा था। अनहोनी की आशंका में वह दो दिनों तक तड़पती रही।

यह भी पढ़ें: 7 फेरे लिए, लेकिन 15 दिन भी साथ नहीं निभा पाए पति-पत्नी, अब अलग होने का लिया फैसला, जानें कारण?

अस्पताल का वो मंजर: जब सब्र का बांध टूट गया

जैसे ही लड़की को अस्पताल का पता चला वह पागलों की तरह वहां पहुंची। कमरे में दाखिल होते ही जब उसने अपने साथी को पट्टियों में लिपटा और बेसुध देखा तो वह खुद को रोक नहीं पाई। लड़के की मां की मौजूदगी में ही वह जोर-जोर से रोने लगी। उसका दर्द और गुस्सा इस बात पर था कि उससे यह सच दो दिनों तक क्यों छिपाया गया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक की मां भी लड़की के इस बेपनाह प्यार और उसकी हालत को देख स्तब्ध रह गईं।

 

 

सबके सामने किया अग्निपरीक्षा वाला वादा

रोते हुए उस लड़की ने वहां मौजूद लोगों और लड़के की मां के सामने एक ऐसा ऐलान किया जिसे सुनकर हर कोई भावुक हो गया। उसने अपने प्रेमी का हाथ थामकर पूरी मजबूती से कहा, "मैं तुम्हें इस हालत में छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी। जब तक तुम पूरी तरह ठीक होकर अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते मैं साये की तरह यहीं अस्पताल में तुम्हारे साथ रहूंगी।"
उसने साफ कर दिया कि उसके लिए उसके साथी की जान और उसकी सलामती से बढ़कर दुनिया में और कुछ भी नहीं है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है। लोग लड़की की वफादारी और उसके साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूज़र्स का कहना है कि आज के दौर में जहां रिश्ते छोटी-छोटी बातों पर टूट जाते हैं वहां ऐसी ढाल जैसी प्रेमिका मिलना किसी वरदान से कम नहीं है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!