Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 Sep, 2025 06:50 PM

भारत और कनाडा के बीच हाल के दिनों में रिश्तों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कनाडा सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह को आधिकारिक रूप से आतंकवादी समूह घोषित कर दिया है।
नेशनल डेस्क: भारत और कनाडा के बीच हाल के दिनों में रिश्तों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कनाडा सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह को आधिकारिक रूप से आतंकवादी समूह घोषित कर दिया है।
यह फैसला ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच खालिस्तानी मुद्दे पर तनाव धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा था। कनाडा का यह कदम भारत के उस लंबे समय से चले आ रहे दबाव के अनुरूप माना जा रहा है, जिसमें बिश्नोई गिरोह और इसके नेटवर्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित करने की मांग उठती रही है। खबर अपडेट की जा रही है...