जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बौखलाया कनाडा, टेलीकास्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई चैनल को किया बैन

Edited By Updated: 07 Nov, 2024 08:24 PM

canada upset with jaishankar s press conference australian channel banned

कनाडा में हाल ही में हिंदू मंदिर पर हमले और हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने के बाद भारत ने कनाडा सरकार के एक और कदम पर सवाल उठाए हैं। इस बार कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थान 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।

इंटरनेशनल डेस्क : कनाडा में हाल ही में हिंदू मंदिर पर हमले और हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने के बाद भारत ने कनाडा सरकार के एक और कदम पर सवाल उठाए हैं। इस बार कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थान 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी।

जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस और कनाडा की प्रतिक्रिया
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पेनी वोंग के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया पेज को ब्लॉक कर दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में, एस जयशंकर ने कनाडा पर आरोप लगाया था कि वह बिना किसी ठोस सबूत के भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है। इसके तुरंत बाद ही कनाडा ने 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया।

कनाडा का पाखंड उजागर : भारत 
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कनाडा का यह कदम चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा, "यह कनाडा के पाखंड को उजागर करता है।" उन्होंने आगे कहा कि इस कार्रवाई से साफ पता चलता है कि कनाडा ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नजरअंदाज किया है।

रणधीर जायसवाल ने कहा, "एस जयशंकर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन मुख्य मुद्दों को उठाया था:

  1. कनाडा द्वारा बिना सबूत के भारत पर आरोप लगाना

  2. भारतीय राजनयिकों की निगरानी करना, जो अस्वीकार्य है

  3. कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक संरक्षण देना।"

उन्होंने यह भी कहा कि इन घटनाओं के बाद यह समझा जा सकता है कि कनाडा ने ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल को क्यों ब्लॉक किया।

ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले के बाद बढ़ी निंदा
यह घटना कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू मंदिर पर हुए हमले के वीडियो के सामने आने के बाद हुई। इस हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो ने निंदा की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण मीडिया संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक करने के बाद की गई।

भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव
भारत और कनाडा के रिश्तों में पहले ही तनाव था, और यह घटना उस तनाव को और बढ़ा सकती है। भारत ने बार-बार कनाडा से भारत विरोधी गतिविधियों और भावना पर काबू पाने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा द्वारा भारतीय राजनयिकों पर लगाए गए आरोपों को भी खारिज किया है।

बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षा का मुद्दा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात भी की। भारत ने बांग्लादेश सरकार से हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया।

कनाडा द्वारा ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन करने की घटना, दोनों देशों के बीच रिश्तों में और विवाद उत्पन्न कर सकती है। भारत ने कनाडा से अपने दावों और कदमों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, खासकर तब जब यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार से जुड़ा मामला हो।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!