छांगुर बाबा के काले कारनामे: पहले धर्मांतरण, फिर रेप... हिंदू बेटियों ने सुनाई जुल्म की दर्दनाक दास्तान

Edited By Updated: 14 Jul, 2025 02:00 PM

chhangur baba s dark reign hindu daughters detail forced conversions then rape

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण और यौन शोषण के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। 'छांगुर बाबा' नाम के एक शख्स पर ये बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रैकेट की पीड़ित लड़कियों ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण और यौन शोषण के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। 'छांगुर बाबा' नाम के एक शख्स पर ये बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रैकेट की पीड़ित लड़कियों ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई।

मीडिया के सामने आई 'छांगुर बाबा' के पीड़ितों की दास्तान

एक खामोश लेकिन तनाव भरे माहौल में मीडिया से भरे कमरे में कुछ लड़कियां मुंह पर दुपट्टा बांधे, उदास चेहरों और आंखों में न्याय की उम्मीद लिए बैठी थीं. ये वे पीड़ित थीं, जिन्होंने 'छांगुर बाबा' के कथित तौर पर किए गए गंदे कामों और अवैध धर्मांतरण का सामना किया था।

सोमवार को हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए उन सभी पीड़ित लड़कियों ने अपनी आवाज़ बुलंद की, जिनके साथ इस अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना छांगुर बाबा ने गलत काम किए थे। इस दौरान सहारनपुर, लखनऊ और औरेया (अब औरैया) की रहने वाली दो बहादुर लड़कियों ने छांगुर बाबा के पूरे सिंडिकेट (गैंग) की पोल खोल दी।

PunjabKesari

लखनऊ की एक पीड़िता ने बताया कि छांगुर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उनके इस गिरोह ने चुपचाप दो और लड़कियों का धर्मांतरण कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस खतरनाक गिरोह ने अब तक लगभग 5 हजार अवैध धर्मांतरण कराए हैं। पीड़िता ने यह भी साफ किया कि छांगुर ही इस पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है और नेपाल का भी इस सिंडिकेट में एक अहम रोल है।

'पुलिस नीचे से ऊपर तक बिकी हुई है': गंभीर आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठाए गए। एक पीड़िता ने बेहद कड़वे शब्दों में कहा, "नीचे से ऊपर तक पुलिस बिकी हुई है।" उसने आरोप लगाया कि बलात्कार करने के लिए पुलिस को पैसे मिले हैं और 22 लाख रुपये मिठाई के डिब्बे में दिए गए थे। पीड़िता ने ऐसी पुलिस वालों को तुरंत निलंबित करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई, "इन पीड़िताओं को बचा लीजिए योगी जी।"

पीड़िता ने बताया कि छांगुर के गुंडे उसे और उसके करीबियों को मारपीट कर ले गए थे। उसके गले में ताबीज़ बांध दी गई थी और उसे नकली नाम से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये लोग लड़कियों को फंसाने के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे।

PunjabKesari

'सऊदी ले जाकर पता चला, वो हिंदू नहीं मुस्लिम है'

एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पीड़िता ने बताया कि उसे सऊदी अरब में अच्छी नौकरी का लालच दिया गया था. लेकिन जब वह वहां पहुंची तो उसे पता चला कि जिस व्यक्ति ने खुद को 'राजू राठौर' बताया था, उसका असली नाम राशिद था और वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम था. पीड़िता ने कहा, "पूरा यूपी मिनी पाकिस्तान बन गया है।" छांगुर बाबा कथित तौर पर कहता था कि "इस्लाम अच्छा है" और वह अपने लोगों से लड़कियों का रेप करवाता था.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सामने आई एअर इंडिया के CEO की प्रतिक्रिया, कहा- 'इंजन या रखरखाव में कमी नहीं'

गंदे वीडियो और जान से मारने की धमकी

ओरैया (औरैया) जिले की रहने वाली एक अन्य पीड़िता ने बताया कि उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इतना ही नहीं उसके माता-पिता को भी जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में उसके गंदे वीडियो हैं। आरोपी फतेहपुर का रहने वाला है और उसका नाम मेराज अंसारी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी की बहन 2019 में उसके घर आई थी, यह कहते हुए कि वह उसके पिता की शराब की आदत छुड़ाने में मदद करेगी। वीडियो कॉल पर, छांगुर बाबा ने इस पीड़िता का नाम बदलकर 'जैनब' रख दिया था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि छांगुर बाबा भारत को एक इस्लामिक देश बनाने की बात कहता था।

ये भी पढ़ें- भोलेनाथ से पहले की जाती है नंदी की पूजा, जानें कहां निभाई जाती है यह अनोखी परंपरा

'योगी जी हमें बचा लो': पीड़ितों की दर्दभरी गुहार

पीड़िताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील करते हुए कहा, "योगी जी हमें बचा लो. छांगुर बाबा ने हमारे साथ गलत किया है।" उन्होंने बताया कि जो लड़कियां 'घर वापसी' करके वापस अपने धर्म में लौटना चाहती हैं उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ितों ने चेतावनी दी कि कई और लड़कियों की जान अभी भी खतरे में है। इस घटना ने पूरे राज्य में धर्मांतरण और यौन शोषण के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं और पुलिस तथा प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई का दबाव डाल दिया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!