'हैलो, मैं पूजा बोल रही हूं...' मीठी सी आवाज़ पर लट्टू हो गया ठेकेदार, जब असलियत सामने आई तो...

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 10:49 AM

chhattisgarh hello i am pooja contractor lost lakhs in love

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक ठेकेदार दीपक को ऑनलाइन प्यार का ऐसा धोखा मिला कि उसे लाखों का नुकसान हो गया। एक युवक ने बॉलीवुड फिल्म 'ड्रीम गर्ल' से प्रेरणा लेकर खुद को लड़की बताकर ठेकेदार से 25 लाख रुपये ठग लिए। यह मामला सामने आने के बाद...

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक ठेकेदार दीपक को ऑनलाइन प्यार का ऐसा धोखा मिला कि उसे लाखों का नुकसान हो गया। एक युवक ने बॉलीवुड फिल्म 'ड्रीम गर्ल' से प्रेरणा लेकर खुद को लड़की बताकर ठेकेदार से 25 लाख रुपये ठग लिए। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

'पूजा साहू' ने ऐसे फंसाया जाल में

पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम करण साहू है। उसने सोशल मीडिया पर 'पूजा साहू' के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाई और ठेकेदार दीपक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। दोस्ती होने के बाद दोनों में मैसेजिंग और फिर व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी। कुछ ही समय में करण ने अपनी मीठी-मीठी बातों से दीपक को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया।

यह भी पढ़ें: शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री: दुनिया को अलविदा कह गईं यह मशहूर एक्ट्रेस

बीमारी और पढ़ाई के बहाने मांगे पैसे

प्यार की बातें गहरी होने के बाद करण ने पूजा बनकर पैसों की मांग करना शुरू कर दिया। कभी उसने अपने माता-पिता की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया तो कभी खुद के एमबीबीएस में एडमिशन लेने की बात कही। ठेकेदार दीपक ने पूजा की बातों पर यकीन करके अलग-अलग मौकों पर फोन-पे और बैंक ट्रांसफर के जरिए कुल 25 लाख रुपये दे दिए।

यह भी पढ़ें: OMG! रामलीला में दशरथ का किरदार निभाते-निभाते कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, सामने आया LIVE Video

ऐसे हुआ ठगी का खुलासा

लगातार पैसों की मांग से दीपक को शक हुआ। उसने पूजा के नंबर और बैंक खातों की जांच शुरू की तो उसकी दुनिया ही उजड़ गई। उसे पता चला कि 'पूजा साहू' नाम की कोई लड़की है ही नहीं बल्कि यह सब एक युवक करण साहू की चाल थी। ठगी का एहसास होते ही दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पूछताछ में आरोपी करण ने बताया कि उसे जुए की लत है और इसी वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। उसने फिल्म 'ड्रीम गर्ल' देखकर यह आईडिया अपनाया और दीपक को अपना शिकार बनाया। पुलिस ने ठगी के पैसे से खरीदी गई एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!