मैं तुम्हें प्राइवेट रूम में मिलना चाहता हूं... क्लब मालिक ने वेटर के हाथ भेजा न्यौता, फिर वॉशरूम के पास घेर...

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 02:39 PM

woman molested in jaipur nightclub husband attacked fir registered

जयपुर की राजधानी अशोक नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक नाइट क्लब से जुड़ा एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने क्लब के भीतर सुनियोजित तरीके से छेड़छाड़ की कोशिश और विरोध करने पर अपने पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए...

नेशनल डेस्क। जयपुर की राजधानी अशोक नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक नाइट क्लब से जुड़ा एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने क्लब के भीतर सुनियोजित तरीके से छेड़छाड़ की कोशिश और विरोध करने पर अपने पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपों के मुताबिक यह घटना न सिर्फ महिला की सुरक्षा से जुड़ी है बल्कि नाइट क्लबों के प्रबंधन और उनकी कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने 'क्लब अल्फा' के मालिक, मैनेजर, बाउंसर्स और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वेटर ने भेजा क्लब मालिक का नंबर, प्राइवेट रूम का न्योता

यह घटना 10 दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है जब झोटवाड़ा निवासी महिला अपने पति के साथ अशोक नगर स्थित क्लब अल्फा में गई थीं। महिला की एफआईआर के अनुसार जब वे क्लब के रेस्टोरेंट एरिया में खाना खा रहे थे तभी एक वेटर उनकी टेबल पर आया। वेटर ने एक कागज थमाया जिस पर क्लब के मालिक भरत टांक का मोबाइल नंबर लिखा था। 

 

यह भी पढ़ें: Boyfriend के बच्चे की मां बनना चाहती थी शादीशुदा महिला, लेन-देन के चक्कर में बढ़ीं नज़दीकियां, फिर बनाने लगे लगातार संबंध, जिसके बाद...

 

वेटर ने कथित रूप से कहा कि ओनर भरत टांक उन्हें प्राइवेट रूम में मिलना चाहते हैं। महिला ने इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया। एफआईआर में साफ तौर पर दर्ज है कि बिना सहमति इस तरह नंबर भिजवाना और प्राइवेट रूम का न्योता देना आपत्तिजनक और असहज करने वाला था।

वॉशरूम के पास घेरा, अश्लील हरकत का आरोप

एफआईआर में आगे आरोप लगाया गया है कि कुछ देर बाद जब महिला वॉशरूम की ओर गईं तो उन्हें क्लब ओनर भरत टांक, क्लब मैनेजर दीपक और कुछ बाउंसर्स ने घेर लिया। महिला का आरोप है कि इसी दौरान उनके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की गई। महिला के विरोध करने और शोर मचाने पर विवाद और बढ़ गया।

पति के विरोध पर सरियों से हमला, पैर फ्रैक्चर

महिला की आवाज़ सुनकर उनके पति मौके पर पहुंचे और विरोध किया। एफआईआर के मुताबिक इसी बात से नाराज़ होकर क्लब ओनर भरत टांक, मैनेजर दीपक और बाउंसर्स ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया। आरोप है कि सरियों (Iron Rods) से मारपीट की गई जिससे युवक का पैर टूट गया (Fracture)। घायल युवक को तुरंत अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में दो जगह फ्रैक्चर होने की पुष्टि की है। इसके बाद बाउंसर्स ने उनकी कार में भी तोड़फोड़ की।

 

यह भी पढ़ें: Salary Saving Trick : 25 हजार सैलरी कमाने वाले भी बन सकतें हैं लखपति, बस जान लें ये धांसू सेविंग ट्रिक

 

पुलिस कर रही है गहन जांच

अशोक नगर थाना पुलिस ने सूचना पर तुरंत पहुंचकर एफआईआर दर्ज की। अशोक नगर थाना एसीपी बलराम चौधरी ने बताया कि एफआईआर में लगाए गए सभी आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस क्लब परिसर के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है और आरोपियों की कॉल डिटेल व लोकेशन भी खंगाल रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

महिला सुरक्षा और क्लब मैनेजमेंट पर सवाल

एफआईआर में दर्ज आरोप नाइट क्लबों में महिला सुरक्षा, कर्मचारियों की भूमिका और मैनेजमेंट की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। वेटर के जरिए नंबर भिजवाने और प्राइवेट रूम का प्रस्ताव देने जैसे आरोप यह संकेत देते हैं कि यह केवल एक इकलौती घटना नहीं बल्कि एक सोची-समझी कार्यप्रणाली का हिस्सा भी हो सकता है।

फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!