शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री: दुनिया को अलविदा कह गईं यह मशहूर एक्ट्रेस

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 10:42 AM

renowned italian actress claudia cardinale dies at 87

इटली और हॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाने वाली मशहूर इतालवी एक्ट्रेस क्लाउडिया कार्डिनल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन फ्रांस के नेमॉर्स में उनके घर पर हुआ। उनकी मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर...

नेशनल डेस्क। इटली और हॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाने वाली मशहूर इतालवी एक्ट्रेस क्लाउडिया कार्डिनल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन फ्रांस के नेमॉर्स में उनके घर पर हुआ। उनकी मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। क्लाउडिया को उनकी क्लासिक फिल्मों जैसे 'द लेपर्ड', '8½' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन द वेस्ट' में निभाए गए किरदारों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

नेमॉर्स स्थित घर में ली अंतिम सांस

क्लाउडिया कार्डिनल के एजेंट लॉरेंट सेवरी ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि क्लाउडिया का निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ है। वह अपने नेमॉर्स स्थित घर में फिल्म निर्माता पास्क्वाले स्क्विटिएरी के साथ रहती थीं। साल 2019 में हिप सर्जरी के बाद से वह सार्वजनिक जीवन से दूर हो गई थीं। हालांकि उनकी किसी लंबी बीमारी की कोई खबर नहीं थी।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund SIP Return: अब हर महीने ₹6,000 से बनाएं ₹1 करोड़ का फंड, जानिए कैसे!

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: OMG! रामलीला में दशरथ का किरदार निभाते-निभाते कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, सामने आया LIVE Video

17 साल की उम्र में शुरू हुआ था करियर

क्लाउडिया कार्डिनल ने सिर्फ 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ट्यूनीशिया में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता जिसके बाद उन्होंने इतालवी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने 1958 की कॉमेडी फिल्म "बिग डील ऑन मैडोना स्ट्रीट" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने एक सिसिली लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्माण फ्रेंको क्रिस्टाल्डी ने किया था जो बाद में उनके पहले पति बने। क्लाउडिया ने 1960 और 70 के दशक में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं और दुनिया भर में लाखों लोगों का दिल जीता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!