मुख्य न्यायाधीशों, मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन, न्यायमूर्ति रमन व मोदी करेंगे संबोधित

Edited By Yaspal,Updated: 28 Apr, 2022 07:31 PM

chief justices chief ministers  conference justice raman and modi will address

न्यायपालिका से जुड़े मुद्दों पर उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और फिर मुख्यमंत्रियों तथा मुख्य न्यायाधीशों का एक संयुक्त सम्मेलन 29 एवं 30 अप्रैल को यहां आयोजित किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को बताया गया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश...

नई दिल्लीः न्यायपालिका से जुड़े मुद्दों पर उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और फिर मुख्यमंत्रियों तथा मुख्य न्यायाधीशों का एक संयुक्त सम्मेलन 29 एवं 30 अप्रैल को यहां आयोजित किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को बताया गया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन शुक्रवार को आयोजित उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के 39 वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सुप्रीम कोर्ट परिसर में होने वाले सम्मेलन में 2016 में आयोजित मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में पारित प्रस्तावों में हुई प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ देशभर में न्यायिक प्रणाली में सुधार के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन अगले दिन यानी 30 अप्रैल को दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों का एक संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्य न्यायाधीशों के पिछले सम्मेलन (2016) के प्रस्तावों की प्रगति के मूल्यांकन के अलावा, प्राथमिकता के आधार पर सभी अदालत परिसरों में नेटवकर् और कनेक्टिविटी को मजबूत करने, मानव संसाधन / कार्मिक नीति, जिला अदालतों की जरूरतों सहित तमाम जरूरी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सम्मेलन में न्यायपालिका के बुनियादी ढांचे तथा क्षमता निर्माण, संस्थागत और कानूनी सुधार और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में गहन चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट 1953 से उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन का आयोजन करता आ रहा है और अब तक 38 ऐसे सम्मेलन आयोजित कर चुका है। आखिरी बार 2016 में सम्मेलन आयोजित किया गया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!