गर्लफ्रेंड को करना चाहता था इम्प्रेस, पतला होने गया फिर हुआ कुछ ऐसा कि आशिक की... यूज़र्स बोले- 'प्यार अगर इतना ही सच्चा...'

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 12:03 PM

china man dies after losing weight to impress girlfriend

चीन से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हेनान प्रांत के 36 वर्षीय ली जियांग नामक युवक की गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी (Gastric Bypass Surgery) के कुछ ही दिनों बाद मौत हो गई। ली जियांग ने अपनी प्रेमिका के माता-पिता को प्रभावित करने और...

नेशनल डेस्क। चीन से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हेनान प्रांत के 36 वर्षीय ली जियांग नामक युवक की गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी (Gastric Bypass Surgery) के कुछ ही दिनों बाद मौत हो गई। ली जियांग ने अपनी प्रेमिका के माता-पिता को प्रभावित करने और शादी से पहले खुद को बेहतर और स्वस्थ दिखाने के लिए यह सर्जरी करवाई थी लेकिन उनकी यह कोशिश उनकी ज़िंदगी पर भारी पड़ गई।

मोटापे से थे परेशान, शादी के लिए उठाया जोखिम

रिपोर्ट के अनुसार ली जियांग का वज़न 134 किलोग्राम से अधिक था और उन्हें खाने पर नियंत्रण रखने में कठिनाई होती थी। डॉक्टरों ने उन्हें उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure), फैटी लिवर (Fatty Liver) और मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी बताई थीं। ली हाल ही में एक गंभीर रिश्ते में आए थे और जल्द ही अपनी प्रेमिका के माता-पिता से मिलने वाले थे। वह चाहते थे कि उन्हें देखकर उनके घरवाले खुश हों। इसी वजह से उन्होंने तेज़ी से वजन घटाने के लिए यह बड़ी पेट की सर्जरी (बैरिएट्रिक सर्जरी) कराने का फैसला किया। 30 सितंबर को वह झेंगझौ के नौवें पीपुल्स अस्पताल में भर्ती हुए और 2 अक्टूबर को उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई।

 

यह भी पढ़ें: Delhi Metro Names Changed: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी खबर: तीन मेट्रो स्टेशनों का बदलेगा नाम, जानें क्यों?

 

सर्जरी के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

सर्जरी के बाद शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था। उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में भी भेज दिया गया था लेकिन 4 अक्टूबर को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में गंभीर कठिनाई होने लगी। डॉक्टरों ने तुरंत कार्रवाई की लेकिन ली की हालत लगातार खराब होती गई। अगली सुबह 5 अक्टूबर को उन्हें दोबारा आईसीयू में ले जाया गया जहां तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। रिपोर्ट्स के मुताबिक ली की मौत श्वसन विफलता (Respiratory Failure) के कारण हुई।

सोशल मीडिया पर बहस

यह मामला सामने आने के बाद चीनी सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छिड़ गई है। यूज़र्स इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या इतनी बड़ी सर्जरी से पहले और बाद में सही देखभाल और मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं।

कई यूज़र्स ने भावनात्मक प्रतिक्रिया दी, जैसे: "प्यार अगर इतना ही सच्चा था तो जस का तस अपनाना चाहिए था" और "मौत का कोई भरोसा नहीं कब आ जाए।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!