शहीद की बेटी की शादी में 'पिता' बने CM शिवराज, देखें तस्वीरें

Edited By ,Updated: 10 Dec, 2016 11:30 AM

cm shivraj arranged all arrangements of martyr daughter marriage

भोपाल के चर्चित जेल ब्रेक कांड के दौरान सिमी आतंकियों के हमले में शहीद हुए रमाशंकर यादव की इकलौती बेटी की शादी शुक्रवार को अलग अंदाज में हुई।

भोपालः भोपाल के चर्चित जेल ब्रेक कांड के दौरान सिमी आतंकियों के हमले में शहीद हुए रमाशंकर यादव की इकलौती बेटी की शादी शुक्रवार को अलग अंदाज में हुई। राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शादी के सभी इंतजाम जैसे बरातियों के स्वागत और खाने से लेकर हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी को खुद निभाया।30 और 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात हुए भोपाल जेल ब्रेक में भगोड़े आतंकियों को रोकने के दौरान ड्यूटी पर तैनात रमाशंकर यादव ने अपनी शहादत दी थी। शहीद हुए रमाशंकर यादव की इकलौती बेटी सोनिया की शादी की जिम्मेदारी प्रदेश के सीएम शिवराज ने वादे के मुताबिक बतौर पिता निभाई। वहां मौजूद हर शख्स हैरान था, क्योंकि उन्हें सीएम के साथ-साथ पिता की जिम्मेदारी निभाते इससे पहले किसी ने नहीं देखा था।

बारात का स्वागत
ग्वालियर जाने से पहले सीएम उस मैरिज गार्डन जा पहुंचे, जहां शादी समारोह होना तय था। गार्डन के गेट और स्टेज में कुछ कमियां नजर आईं तो सीएम ने उन्हें बेहतर करवा दिया। जब बरात मैरिज गार्डन पहुंची तो उन्होंने बारातियों को स्वागत किया। दूल्हे को घोड़ी से उतारा, द्वार पूजा करवाई और फिर हाथ पकड़कर स्टेज तक ले गए। वरमाला के दौरान भी स्टेज पर बेटी के पिता की तरह मौजूद रहे। सोनिया को भेंट स्वरूप जीएडी में असिस्टेंट ग्रेड-3 का अप्वाइंटमेंट लेटर भी दिया। बरातियों से घूमकर खाने के लिए कहा और कुछ कमियों को लेकर हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। इसके बाद वह ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान राज्यमंत्री विश्वास सारंग भी साथ थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!