कोरोना: दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, बच्चों में इन लक्षणों की रोजाना की जाएगी जांच

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Apr, 2022 02:38 PM

covid 19 corona virus corona test corona guidelines school guidelines

भारत में एक बार फिर से कोरोना की नई शुरूआत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में बढ़ते केस को देखते हुए जहां सरकार ने मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है वहीं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने स्कूल बिना बंद किए इस महामारी पर काबी पाने के लिए नई...

नेशनल डेस्क:  भारत में एक बार फिर से कोरोना की नई शुरूआत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में बढ़ते केस को देखते हुए जहां सरकार ने मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है वहीं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने स्कूल बिना बंद किए इस महामारी पर काबी पाने के लिए नई  गाइडलाइन जारी की है।  

सरकार की नई गाइडलाइन में  स्कूलों में अलग से क्वारंटीन रूम बनाने से लेकर शिक्षकों द्वारा रोजाना बच्चों से उनका और उनके परिवार का हाल पूछने तक जैसे नियम शामिल हैं।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में बीते दिनों फैसला लिया गया था कि अब राजधानी के स्कूल कोरोना के चलते बंद नहीं किए जाएंगे। वहीं SOP के आधार पर ही स्कूलों में कोरोना से निपटने की तैयारी होगी। इसी के तहत दिल्ली सरकार ने आज  एसओपी जारी की है।
  
दिल्ली सरकार की स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन

-स्कूल की सबसे पहली प्राथमिकता सभी स्टाफ और बच्चों का टीकाकरण हो 
-सभी उचित रूप से मास्क पहनें
-वाश बेसिन व पानी का स्कूलों में पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए।
 -बच्चों को उनका लंच शेयर करने से मनाही
-कॉमन एरिया का बार-बार सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए। 
-क्लासरूम आदि जगह भी बार-बार साफ हो।
-एंट्री गेट पर भी सैनिटाइजेशन की सुविधा हो।
-हर स्कूल में एक क्वारंटीन रूम होना चाहिए
-सोशल डिस्टेसिंग का रखना होगा ध्यान
- रोजाना होने वाले गेस्ट विजिट को रोका जाए। 

इन लक्षणों की रोजाना जांच की जाएं
 -बुखार होना या ठंड लगना
-खांसी
-सांस लेने में तकलीफ
-चक्कर आना
-शरीर में दर्द होना
-सिरदर्द
-स्वाद या महक का न आना
-गले में खराश
-नाक बहना या जाम होना
-जी मिचलाना या उल्टी आना
-डायरिया

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!