Edited By Shubham Anand,Updated: 18 Aug, 2025 07:27 PM

एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए गए सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने साझा की है।
नेशनल डेस्क : एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए गए सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने साझा की है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सीपी राधाकृष्णन रविवार को दिल्ली पहुंचे, जहां एनडीए नेताओं के साथ उनकी एक परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई।
रिजिजू ने कहा, "हमें गर्व है कि एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। एनडीए के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और हमें भरोसा है कि सभी दल उन्हें समर्थन देंगे।" बता दें कि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता हैं और वर्तमान में झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। एनडीए की ओर से उनके नाम की घोषणा के बाद से ही उन्हें व्यापक समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।