मदर टेरेसा के खिलाफ तस्लीमा नसरीन के ट्वीट की आर्चबिशप ने की आलोचना

Edited By Yaspal,Updated: 15 Jul, 2018 11:22 PM

criticism of archbishop of taslima nasreen tweets against mother teresa

कोलकाता के आर्चबिशप फादर थॉमस डिसूजा ने लेखिका तस्लीमा नसरीन के उस विवादास्पद ट्वीट पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया जतायी जिसमें उन्होंने मदर टेरेसा और उनके द्वारा वित्तपोषित मिशनरीज आफ चैरिटी की आलोचना की थी।

कोलकाताः कोलकाता के आर्चबिशप फादर थॉमस डिसूजा ने लेखिका तस्लीमा नसरीन के उस विवादास्पद ट्वीट पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया जतायी जिसमें उन्होंने मदर टेरेसा और उनके द्वारा वित्तपोषित मिशनरीज आफ चैरिटी की आलोचना की थी।

PunjabKesari

मिशनरीज आफ चैरिटी की प्रवक्ता सुनीता कुमार ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से वह ‘‘आहत होती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर कुछ भी नहीं कहूंगी लेकिन ऐसी बातें सुनकर मैं आहत होती हूं।’’ बांग्लादेशी लेखिका ने ट्वीट किया था, ‘‘मदर टेरेसा का चैरिटी होम बच्चे बेचता है, यह कुछ नई बात नहीं है। मदर टेरेसा कई अवैध, अमानवीय, अनैतिक, गैर सिद्धांतवादी, बर्बर कृत्यों में लिप्त थीं। कृपया केवल इसलिए अपराधियों को बचाने का प्रयास नहीं करें क्योंकि वे प्रसिद्ध हैं।’’

PunjabKesari

नसरीन का ट्वीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी का नाम बदनाम करने का प्रयास करने का आरोप लगाने के बाद आया जिसके रांची स्थित आश्रयस्थल के दो कर्मचारियों को कथित रूप से बच्चे बेचने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

PunjabKesari

डिसूजा ने नसरीन के आरोपों को ‘‘आधारहीन और असत्य’’ बताते हुए खारिज कर दिया। आर्चबिशप ने कहा कि नसरीन जैसे लोग जिन्होंने मदर के कार्यों को समझा नहीं है, वे ऐसी बातें बोलते हैं।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!