Edited By Monika Jamwal,Updated: 17 Sep, 2020 12:55 PM
सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन अभियान कार्यक्रम के तहत आज बड़ी ब्राह्मणा बीडीओ ऑफिस में भी एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें जिला उपायुक्त रोहित खजूरिया मौजूद रहे।
साम्बा : सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन अभियान कार्यक्रम के तहत आज बड़ी ब्राह्मणा बीडीओ ऑफिस में भी एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें जिला उपायुक्त रोहित खजूरिया मौजूद रहे। स्थानीय तहसीलदार, बीडीसी चेयरपर्सन, बड़ी ब्राह्मणा ब्लॉक के पंच-सरपंच और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में डीसी खजूरिया द्वारा आगामी बैक टू विलेज कार्यक्रम के अगले चरण में पंच और सरपंचों से बढ़-चढक़र भाग लेने का आहवान किया गया।
इस मौके पर उपस्थित पंचों और सरपंचों ने बैक टू विलेज के पहले व दूसरे चरण में भी जो समस्याएं सरकार को बताई गई थी उनके ऊपर पूरे तरीके से काम नहीं हो पाया है। चाहे वह स्वास्थ्य का मुद्दा हो सडक़ अथवा बिजली-पानी इत्यादि का, उनमें से ज्यादातर मुद्दे अधर में लटके हुए हैं तथा उनकेऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। डीसी रोहित खजूरिया ने कहा कि बैक टू विलेज-1 और बैक टू विलेज-2 में जो भी उनके काम रह गए हैं, उनको बैक टू विलेज के तीसरे चरण में भी पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो भी आप लोगों के स्थानीय मुद्दे हैं उनके ऊपर हम क्षेत्र का दौरा करेंगे जहां पर जो भी चूक रह गई है उसको पूरा करेंगे।