Edited By ,Updated: 01 Jan, 2017 09:13 AM

दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आम जनजीवन पर कोहरे की मार पड़ रही है। घने कोहरे की वजह से जहां कई ट्रेनें ..
नई दिल्ली: दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आम जनजीवन पर कोहरे की मार पड़ रही है। घने कोहरे की वजह से जहां कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं वहीं कई घंटों लेट चल रही हैं। कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और यहां से उड़ान भरने वाली कई इंटरनैशनल और नैशनल फ्लाइट्स भी लेट हुईं हैं। राजधानी में रविवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब विजिबिलिटी की वजह से 48 ट्रेनें लेट चल रही हैं, 12 के समय में तब्दीली की गई और 1 ट्रेन रद्द भी की गई हैं।