दिल्ली में कोरोना का कहर, गृह मंत्रालय के आदेश पर बढ़ाई गई 10 हजार RT-PCR जांच

Edited By Updated: 22 Nov, 2020 11:45 AM

delhi 10 thousand rt pcr tests extended on the orders home ministry

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली में प्रतिदिन होने वाली आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच की संख्या अब 27,000 से बढ़ाकर 37,000 कर दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली AIIMS में 207 जूनियर डॉक्टरों की भर्ती शुरू हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली में प्रतिदिन होने वाली आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच की संख्या अब 27,000 से बढ़ाकर 37,000 कर दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली AIIMS में 207 जूनियर डॉक्टरों की भर्ती शुरू हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यूपी-पंजाब-हिमाचल में केंद्रीय टीम की नियुक्ति होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बढ़े रहे हैं संक्रमण के मामले के चलते यह फैसला लिया गया। पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की बिगड़ती स्थिति को लेकर एक बैठक की थी जिसमें दिल्ली में प्रतिदिन होने वाली आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाकर 60,000 करने का भी फैसला किया था।

 

इसके साथ ही शाह ने केंद्र में 500 पृथक बिस्तरों को ऑक्सीजन बिस्तर में परिवर्तित करने का भी ऐलान किया था। वहीं भाजपा ने दिल्ली में मास्क वितरण अभियान शुरू किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने करोलबाग संगठनात्मक जिले में मास्क वितरण करके अभियान की शुरुआत की। केजरीवाल सरकार भी दिल्ली वालों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग क पालन करने की अपील कर चुके हैं। दिल्ली में दिवाली के बाद एक दम से कोरोना के मामलों में बढ़ौत्तरी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!