Edited By Pardeep,Updated: 19 Nov, 2024 11:20 PM

राष्ट्रीय राजधानी में धौला कुआं के पास मंगलवार शाम एक निजी बस में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में धौला कुआं के पास मंगलवार शाम एक निजी बस में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब 8:15 बजे मिली और दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।