दिल्लीः CISF ने लालकिला मेट्रो स्टेशन से पकड़ी 58 लाख रुपए की नकदी, आयकर विभाग कर रहा मामले की जांच

Edited By Yaspal,Updated: 26 Oct, 2021 08:18 PM

delhi cisf seizes cash worth rs 58 lakh from red fort metro station

दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसफ के अधिकारियों ने हाल में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर अनाधिकृत तरीके से 58 लाख रुपये की नकद राशि ले जाने के मामले में पकड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना लाल किला स्टेशन पर 23...

नई दिल्लीः दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसफ के अधिकारियों ने हाल में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर अनाधिकृत तरीके से 58 लाख रुपये की नकद राशि ले जाने के मामले में पकड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना लाल किला स्टेशन पर 23 अक्टूबर को हुई। एक प्लास्टिक फैक्टरी में काम करनेवाले एक स्थानीय व्यक्ति राजू रंजन के थैले से यह राशि बरामद हुई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने राशि जब्त कर व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना आयकर अधिकारियों को दी।


सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने चंडीगढ़ में रहनेवाले और प्लास्टिक फैक्टरी के मालिक अशोक बंसल को फोन करने से पहले व्यक्ति से पूछताछ की। मालिक अपने कर्मचारी के जरिए इतनी बड़ी राशि थैले में रखकर ले जाने के संबंध में संतोषजनक जवाब देने में ‘नाकामयाब' रहा, जिसके बाद विभाग ने राशि जब्त कर ली। आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!