Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Nov, 2021 09:16 AM

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभर के सरकारी स्कूलों की रेटिंग में दिल्ली सरकार का स्कूल पहले नंबर पर है। सिसोदिया ने इंडिया स्कूल रैंकिंग्स 2021-2022 की लिस्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया कि देशभर के सरकारी स्कूलों की रेटिंग में पहले...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभर के सरकारी स्कूलों की रेटिंग में दिल्ली सरकार का स्कूल पहले नंबर पर है। सिसोदिया ने इंडिया स्कूल रैंकिंग्स 2021-2022 की लिस्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया कि देशभर के सरकारी स्कूलों की रेटिंग में पहले नंबर पर है दिल्ली सरकार का स्कूल।
टॉप-10 स्कूलों में से चार सरकारी स्कूल दिल्ली के हैं। बधाई दिल्ली। दिल्ली की टीम एजुकेशन को भी बधाई। उन्होंने कहा कि द्वारका स्थित सेक्टर दस की राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय रैंकिंग में पहले नंबर पर है।
वहीं रोहिणी सेक्टर 11 का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय छठे नंबर पर, द्वारका सेक्टर पांच की राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय आठवें स्थान पर और यमुना विहार का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय नौवें स्थान पर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह दिल्ली के लोगों के लिए बेहद गर्व की बात है।