दिल्ली पुलिस के 'नशे में धुत' कर्मी ने कार से कई वाहनों को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Mar, 2024 02:16 AM

drunk  delhi police personnel hits multiple vehicles with car case registered

मध्य दिल्ली में दरियागंज-आईटीओ मार्ग पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और कई वाहनों को टक्कर मारने के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नेशनल डेस्क : मध्य दिल्ली में दरियागंज-आईटीओ मार्ग पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और कई वाहनों को टक्कर मारने के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिसकर्मी ने जिन वाहनों को टक्कर मारी उनमें से एक के चालक रमेश ने अपने बयान में बताया कि उसकी गाड़ी को मोहित नाम के एक व्यक्ति ने अपनी कार से टक्कर मार दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''हमें सूचना मिली थी कि एक कार ने एक टैक्सी को टक्कर मारी है।

हमारी टीम मौके पर पहुंची, जहां हमें टैक्सी का चालक रमेश मिला। रमेश से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि मोहित नाम के दूसरे वाहन चालक ने उसकी टैक्सी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मामूली नुकसान हुआ है लेकिन वह पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहता।'' अधिकारी ने बताया कि मोहित दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। अधिकारी ने बताया, ''आरोपी चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।''

सूत्रों के मुताबिक, मारुति सुजुकी बलेनो कार चला रहे पुलिसकर्मी ने शनिवार देर रात करीब दो बजे कम से कम तीन अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी थी। टैक्सी चालक ने पुलिस को बताया कि वह एक यात्री को लेकर दरियागंज से आईटीओ की ओर जा रहा था कि तभी एक बलेनो कार ने उसकी टैक्सी को टक्कर मार दी। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ''हम मामले की जांच कर रहे हैं और अगर कोई दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!