अल्ला हू अकबर...प्लेन में बम है... प्लेन रोको,  लंदन से ग्लासगो जा रही फ्लाइट में मची अफरातफरी

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 10:06 AM

easyjet flight luton glasgow  bomb threats aircraft stop the plane

लंदन ल्यूटन से ग्लासगो जा रही ईज़ीजेट की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान बम की धमकी देते हुए उग्र राजनीतिक और धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए। यह घटना उस समय घटी जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

नेशनल डेस्क:  लंदन ल्यूटन से ग्लासगो जा रही ईज़ीजेट की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान बम की धमकी देते हुए उग्र राजनीतिक और धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए। यह घटना उस समय घटी जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्कॉटलैंड दौरे पर थे, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई।

अचानक शुरू हुआ हंगामा
41 वर्षीय आरोपी व्यक्ति विमान की पिछली सीटों पर बैठा था। उड़ान के दौरान अचानक वह खड़ा हुआ और जोर-जोर से चिल्लाने लगा—  प्लेन रोको, प्लेन में बम है, अमेरिका मुर्दाबाद, ट्रंप मुर्दाबाद!  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह बार-बार "अल्लाहु अकबर" का भी उच्चारण कर रहा था, जिससे विमान में बैठे यात्रियों के बीच दहशत फैल गई।

यात्रियों की सूझबूझ और स्टाफ की फुर्ती
हालात बिगड़ने से पहले ही कुछ यात्रियों ने मिलकर आरोपी को काबू में लिया और जमीन पर गिराकर दबोच लिया। वहीं, क्रू मेंबर्स ने सीटों के ऊपर से कूदकर आरोपी का बैग खंगाला और यह सुनिश्चित किया कि उसके पास कोई विस्फोटक तो नहीं है। जांच के बाद यह साफ हो गया कि विमान में कोई बम नहीं था।

सुरक्षित लैंडिंग और गिरफ्तारी
ईज़ीजेट की फ्लाइट EZY609 सुबह करीब 8:20 बजे ग्लासगो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी। पुलिस स्कॉटलैंड की टीम पहले से ही रनवे पर तैनात थी और फ्लाइट रुकते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जांच एजेंसियां उसकी मंशा का पता लगाने में जुटी हैं।

पुलिस और एयरलाइन का बयान
पुलिस स्कॉटलैंड ने पुष्टि की कि यह एक अकेली घटना प्रतीत हो रही है और इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने नहीं आई है। पुलिस के अनुसार, "हमें रविवार सुबह 8:20 बजे एक फ्लाइट में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।" ईज़ीजेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,  हमारे क्रू मेंबर्स ने तय मानकों के अनुसार तुरंत कार्रवाई की और यात्री की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्थिति को संभाला। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना का वीडियो कुछ यात्रियों ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो की मदद से काउंटर टेररिज्म यूनिट पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आरोपी की हरकत सिर्फ मानसिक असंतुलन थी या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!