ED का अलर्ट! नकली समन भेजकर हो रही है ठगी, असली और नकली में ऐसे करें पहचान

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 01:57 PM

ed fake summons digital arrest warning india

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम जनता को फर्जी समन और डिजिटल अरेस्ट से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। कुछ ठग ED के नाम पर नकली समन भेजकर पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। ED ने बताया कि असली समन QR कोड और यूनिक पासकोड के साथ जारी होते हैं। डिजिटल गिरफ्तारी...

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम जनता को फर्जी समन और नोटिस को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। ईडी अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में ठग ईडी के नाम पर नकली समन भेजकर लोगों से ठगी और वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं। ये फर्जी समन बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं, जिसके कारण आम लोगों के लिए इनमें फर्क करना मुश्किल हो जाता है।

सिस्टम से जारी होते हैं असली समन
ईडी ने स्पष्ट किया कि अब सभी असली समन सिस्टम के माध्यम से जारी किए जाते हैं। इन समनों पर एक QR कोड और एक यूनिक पासकोड होता है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति समन की सत्यता की जांच कर सकता है। इसके अलावा, समन पर जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर, आधिकारिक मुहर, ईमेल आईडी और फोन नंबर भी दर्ज होते हैं।

समन की सत्यता जांचने के दो आसान तरीके
ईडी ने समन की सत्यता जांचने के लिए दो तरीके सुझाए हैं:

1.QR कोड स्कैन करें
समन पर दिए गए QR कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करें।
स्कैन करने पर ईडी की आधिकारिक वेबसाइट का पेज खुलेगा।
वहां समन पर लिखा यूनिक पासकोड दर्ज करें।
यदि समन असली है, तो वेबसाइट पर समन से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे नाम, अधिकारी का नाम, पद और तारीख दिखाई देगी।

2.वेबसाइट के जरिए जांच
ईडी की वेबसाइट https://enforcementdirectorate.gov.in पर जाएं • वहां Verify Your Summons वाले मेन्यू पर क्लिक करें • समन नंबर और पासकोड डालें • अगर जानकारी सही है, तो वेबसाइट पर असली समन का विवरण दिखाई देगा

ईडी ने कहा कि यह जांच समन जारी होने के 24 घंटे बाद (छुट्टियों और शनिवार-रविवार को छोड़कर) की जा सकेगी. अगर समन सिस्टम से जारी नहीं हुआ है उसकी जांच के लिए आप नीचे दिए गए ईडी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं:

नाम: राहुल वर्मा • पद: सहायक निदेशक (Assistant Director) • पता: प्रवर्तन निदेशालय, ए-ब्लॉक, प्रवर्तन भवन, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, नई दिल्ली – 110011 • ईमेल: adinv2-ed@gov.in • फोन: 011-23339172

 

डिजिटल अरेस्ट पूरी तरह फर्जी
ईडी ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ ठग ‘डिजिटल अरेस्ट’ या ‘ऑनलाइन अरेस्ट’ के नाम पर लोगों को डराकर पैसे वसूल रहे हैं। ईडी ने साफ कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है। ईडी द्वारा की जाने वाली गिरफ्तारी हमेशा विधिक प्रक्रिया के तहत, प्रत्यक्ष रूप से की जाती है, न कि ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से।

ईडी ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जो खुद को ईडी अधिकारी बताकर पैसे मांगे या गिरफ्तारी की धमकी दे, उस पर भरोसा न करें। ऐसे किसी संदिग्ध संदेश या कॉल की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या ईडी कार्यालय को दें। ईडी ने लोगों से सतर्क रहने और केवल आधिकारिक माध्यमों से प्राप्त समनों पर ही विश्वास करने की सलाह दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!