पंजाब के आठ युवा भारतीय सेना और वायु सेना में कमीशन अधिकारी बने

Edited By Updated: 14 Dec, 2024 07:37 PM

eight youths from punjab became commissioned officers

पंजाब के आठ युवा भारतीय सेना और वायु सेना में कमीशन अधिकारी बने


चंडीगढ़, 14 दिसंबर: (अर्चना सेठी) आज पंजाब के लिए अत्यंत गर्व का दिन है, क्योंकि महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज़ प्रीपरेटरी इंस्टीट्यूट (एम आर एस ए एफ पी ई )  एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के आठ कैडेट भारतीय सेना और वायु सेना में कमीशन अधिकारी बन गए हैं।

इनमें से छह अधिकारी—लुधियाना जिले के कृतिन गुप्ता, अमृतसर के भरत शर्मा और साहिलदीप सिंह, पटियाला के साहिलप्रीत सिंह संधू, कपूरथला के शिव कुमार और बठिंडा के उत्तम मलिक—को भारतीय सेना अकादमी (आई एम ए), देहरादून के 155वें नियमित कोर्स की पासिंग आउट परेड के दौरान भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है। इस परेड का निरीक्षण नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोकराज सिगडेल ने किया।

ये कैडेट महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज़ प्रीपरेटरी इंस्टीट्यूट के 8वें कोर्स से हैं। ये युवा अधिकारी जल्द ही अपनी यूनिट में शामिल होकर भारतीय सेना में सेवा देंगे।

इसके अतिरिक्त, इंस्टीट्यूट के दो अन्य कैडेट—संगरूर जिले के गुरशेर सिंह चीमा और कपूरथला के प्रथम परमार—को भारतीय वायु सेना अकादमी (ए एफ ए)डुंडीगल की 214वीं संयुक्त पासिंग आउट परेड में भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अधिकारी के रूप में कमीशन किया गया। इस परेड का निरीक्षण एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह (पी वी एस एम, ए वी एस एम) ने किया।

रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कैडेटों को भारतीय सेना और वायु सेना में कमीशन अधिकारी बनने पर बधाई दी और उनसे पंजाब का मान बढ़ाने के लिए कठिन मेहनत करने की अपील की।

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज़ प्रीपरेटरी इंस्टीट्यूट के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त) ने भी कैडेटों को बधाई दी और उन्हें समर्पण और अनुशासन के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!