Edited By Archna Sethi,Updated: 12 Dec, 2025 08:46 PM

अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (अर्चना सेठी) राज्य में 14.12.2025 को होने जा रहे ज़िला परिषद और पंचायती समितियों के आम चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए राज्य चुनाव आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस संबंध में आयोग द्वारा सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
आयोग द्वारा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और आम जनता को सूचित किया जाता है कि सभी ज़िलों में आइ.ए.एस./ वरिष्ठ पी.सी.एस. अधिकारियों को ‘चुनाव पर्यवेक्षक’ नियुक्त किया गया है, जो आज से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक (अर्थात् मतगणना और परिणाम घोषित होने तक) अपने-अपने ज़िले में मौजूद रहेंगे और आवश्यकता अनुसार राज्य चुनाव आयोग को इन चुनावों संबंधी सूचित करते रहेंगे। इन नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों का विवरण राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://sec.punjab.gov.in) पर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त, आयोग ने राज्य के विभिन्न ज़िलों (पटियाला, संगरूर, बरनाला, तरन तारन, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला और मोगा) में चुनाव प्रक्रिया के दौरान क़ानून-व्यवस्था की स्थिति पर नज़र रखने के लिए 6 वरिष्ठ आइ.पी.एस. अधिकारियों को ‘पुलिस पर्यवेक्षक’ के रूप में नियुक्त किया है, जिनका विवरण संबंधित डिप्टी कमिश्नर कार्यालयों में उपलब्ध है। यदि किसी उम्मीदवार को आवश्यकता महसूस हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।