विमान हादसा टला...मुंबई से टेक-ऑफ के बाद फ्लाइट के इंजन का ऊपरी हिस्सा गिरा, भुज में इमरजेंसी लैंडिंग

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2022 02:03 PM

flight engine upper part collapses after take off from mumbai

बुधवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया। मिली जानकारी के मुताबिक अलायंस एयर का एक ATR एयरक्राफ्ट जैसे ही मुंबई से टेक-ऑफ हुआ उसके तुरंत बाद इंजन का ऊपरी कवर रनवे पर गिर गया।

नेशनल डेस्क: बुधवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया। मिली जानकारी के मुताबिक अलायंस एयर का एक ATR एयरक्राफ्ट जैसे ही मुंबई से टेक-ऑफ हुआ उसके तुरंत बाद इंजन का ऊपरी कवर रनवे पर गिर गया। उड़ान के कुछ देर बाद पायलट को जब इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में विमान की लैंडिंग ओडिशा के भुज में करवाई गई।

 

सिविल एविएशन मंत्रालय जांच कर रहा कि आखिर इंजन का ऊपरी कवर कैसे गिरा। मुंबई एयरपोर्ट के एक सूत्र ने बताया कि अलायंस एयर को मुंबई से भुज के लिए उड़ान भरनी थी, जबकि विमान का इंजन कवर रनवे पर गिर गया और बिना विमान इंजन कवर के उड़ गया। हालांकि समय रहते इसकी जानकारी लग गई और फ्लाइट की भुज एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमानन विशेषज्ञ कैप्टन अमित सिंह ने इस घटना के लिए खराब रखरखाव कार्य को जिम्मेदार ठहराया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!