मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का दावा, गुलशन कुमार की हत्या की थी पहले से जानकारी

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Feb, 2020 12:13 PM

former mumbai police commissioner claims gulshan kumar murder was known

पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की हाल ही में रिलीज हुई किताब में कई बड़े-बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। राकेश मारिया ने अपनी किताब में टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की 1997 में हुई हत्या को लेकर भी सनसनीखेज खुलासा किया है। मारिया ने अपनी किताब ‘‘लेट...

नेशनल डेस्कः पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की हाल ही में रिलीज हुई किताब में कई बड़े-बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। राकेश मारिया ने अपनी किताब में टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की 1997 में हुई हत्या को लेकर भी सनसनीखेज खुलासा किया है। मारिया ने अपनी किताब ‘‘लेट मी से इट नाउ'' में लिखा कि उन्हें टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की ह्तया की खबर पहले से ही थी। मारिया ने किताब में लिखा कि उनको सूचना मिल गई थी कि गुलशन कुमार की शिव मंदिर में हत्या होने वाली है लेकिन वे इस घटना को रोक नहीं पाए। 

PunjabKesari

मारिया ने किताब में लिखा कि उन्हें एक खबरी ने फोन पर इस गुलशन कुमार पर हमले की जानकारी दी थी, जब खबरी से पूछा गया कि कौन विकेट गिराने वाला है तो जवाब आया, अबू सलेम। मारिया ने आगे लिखा कि खबरी ने कहा, सलेम ने शूटर्स के साथ सब प्लान तय किया है। गुलशन घर से निकलकर रोज सुबह एक शिव मंदिर जाते हैं। वहीं पर उनका काम खत्म करने वाले हैं। मारिया ने लिखा कि जब उन्होंने खबरी से पूछा कि क्या खबर पक्की है तो उसने कहा, साहब एकदम पक्की खबर है, नहीं तो मैं आपको क्यों बताता। मारिया का कहना है कि इसके बाद मैं फोन रखकर सोचने लगा।

PunjabKesari

जब महेश भट्ट को किया फोन
मारिया ने खबरी से हिन्ट मिलने के बाद अगले दिन बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या आप गुलशन कुमार को पहचानते हैं? मारिया ने कहा कि पहले तो महेश भट्ट अचरज में पड़ गए कि सुमब-सुबह मैंने उनको फोन क्यों कर दिया। इसके बाद उन्होंने जवाब दिया कि हां, गुलशन कुमार को पहचानता हूं। मैं उनकी एक फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं। भट्ट ने इस बता की भी पुष्टि की कि गुलशन कुमार रोज सुबह शिव मंदिर जाते हैं।

PunjabKesari

इस कारण मुंबई पुलिस नहीं दे पाई सिक्योरिटी
मारिया का कहना है कि उन्होंने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से गुलशन कुमार को सुरक्षा देने को कहा था लेकिन 12 अगस्त 1997 को फोन आया कि गुलशन कुमार की उसी शिव मंदिर में हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि गुलशन की सुरक्षा उत्तर प्रदेश की पुलिस और कमांडो संभाल रहे थे इसलिए मुंबई पुलिस ने अपनी सुरक्षा वापस ले ली थी। मारिया के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्कता से गुलशन की सुरक्षा कर रही थी लेकिन मौके का फायदा उठाकर शूटर्स ने उनको मार डाला। बता दें कि गुलशन कुमार ने कुछ ही सालों में फिल्मी गानों के कैसेट रिकॉर्डिंग, फिल्म निर्माण और भक्ति एलबमों से करोड़ों रुपए कमाए थे। इसी कारण वे अंडरवर्ल्ड के निशाने पर थे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!