Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Aug, 2024 04:15 PM

पुणे में एक दिल दहला हादसा कैमरे में कैद हो गया। बुधवार को बोपखेल में लोहे का गेट गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। मृतक की पहचान 3 वर्षीय गिरिजा गणेश शिंदे के रूप में हुई। लोहे का भारी गेट बच्ची के ऊपर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नेशनल डेस्क: पुणे में एक दिल दहला हादसा कैमरे में कैद हो गया। बुधवार को बोपखेल में लोहे का गेट गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। मृतक की पहचान 3 वर्षीय गिरिजा गणेश शिंदे के रूप में हुई। लोहे का भारी गेट बच्ची के ऊपर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वीडियो में बच्चे उस क्षेत्र में खेल रहे हैं जब गिरिजा और उसकी बहन वहां पहुंचती हैं। गेट के सामने खड़ी गिरिजा के ऊपर गेट गिर गया जबकि दूसरा बच्चा उसे खींच रहा था। पुलिस ने इसे "आकस्मिक मौत" करार दिया है और सभी कोणों से मामले की जांच करेगी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि परिवार द्वारा कोई मामला दर्ज किया गया है या नहीं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर गणेश नगर में चार बच्चे एक साथ खेल रहे थे इस दौरान उनमें से दो बच्चे लोहे के गेट के अंदर चले गए और एक उनमें से दरवाजा के स्लाइडर बंद करने लगा इसके बाद गिरिजा और उसकी दूसरी साथी गेट के ठीक सामने भागते हुए पहुंच गई कि तभी जब दूसरा लड़का गेट खींच रहा था वह बच्ची के ऊपर गिर गया और सैकड़ों किलो वजनी गेट के नीचे दबने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।