राशन कार्डधारकों के लिए अलर्ट! ....बंद हो सकता है मुफ्त राशन, रद्दी हो जाएगा आपका राशन कार्ड?

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 07:34 AM

free ration scheme kyc in 5 years  cancel ration card nfsa ration card

अगर आप भी सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देशभर में करोड़ों लोगों को कम कीमत पर या मुफ्त में राशन देने के लिए सरकार 'नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट' (NFSA) के तहत कई योजनाएं चला रही है। लेकिन अब सरकार ने एक...

नेशनल डेस्क:  अगर आप भी सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देशभर में करोड़ों लोगों को कम कीमत पर या मुफ्त में राशन देने के लिए सरकार 'नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट' (NFSA) के तहत कई योजनाएं चला रही है। लेकिन अब सरकार ने एक सख्त नियम लागू कर दिया है, जिसे अगर नजरअंदाज किया गया तो राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक या पूरी तरह रद्द भी किया जा सकता है।

 हर पांच साल में जरूरी है राशन कार्ड की KYC
सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि हर राशन कार्डधारक को हर 5 साल में एक बार KYC कराना जरूरी होगा। यह प्रक्रिया इसलिए जरूरी बनाई गई है ताकि:
-सिस्टम में मौजूद फर्जी लाभार्थियों को हटाया जा सके
-वास्तविक जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके
-इस प्रक्रिया में कार्डधारकों को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पता और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दोबारा सत्यापित करानी होती है।

 KYC न कराने पर क्या होगा असर?
बहुत से लोगों को लगता है कि एक बार राशन कार्ड बन गया तो हमेशा उससे राशन मिलता रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपने समय पर KYC नहीं कराई तो:
-आपका राशन कार्ड सस्पेंड या रद्द किया जा सकता है.
-फ्री राशन योजना से आपका नाम हटाया जा सकता है.
-दूसरी सरकारी योजनाओं में भी बाधा आ सकती है.

 कैसे और कहां कराएं KYC?
आप यह प्रक्रिया बड़ी आसानी से निम्न जगहों पर कर सकते हैं:
-नजदीकी राशन डीलर/दुकान
-CSC (कॉमन सर्विस सेंटर)
-या अपने राज्य के राशन कार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन
-बस आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और परिवार की जानकारी साथ ले जाना ना भूलें।

 अब भी समय है – जल्द करवा लें KYC
अगर अब तक आपने राशन कार्ड की केवाईसी नहीं कराई है, तो इसे टालिए मत। जल्द से जल्द नजदीकी केंद्र जाकर KYC पूरी करें, ताकि भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न आए और आप सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट लेते रहें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!