Silver Price Forecast: 85% रिटर्न दे चुकी है चांदी, अब जाएगी ₹2 लाख के पार! जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा?

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 05:18 PM

silver price forecast silver has already delivered 85 returns

साल 2025 सोना और चांदी—दोनों ही कमोडिटीज के लिए ऐतिहासिक साल साबित हुआ है। दिसंबर की शुरुआत तक सोना 66% और चांदी ने 85% रिटर्न देकर कमोडिटी बाजार में तहलका मचा दिया है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, कमजोर डॉलर और गिरता रुपया—इन तीन...

बिजनेस डेस्कः साल 2025 सोना और चांदी—दोनों ही कमोडिटीज के लिए ऐतिहासिक साल साबित हुआ है। दिसंबर की शुरुआत तक सोना 66% और चांदी ने 85% रिटर्न देकर कमोडिटी बाजार में तहलका मचा दिया है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, कमजोर डॉलर और गिरता रुपया—इन तीन कारणों ने कीमती धातुओं की रैली को तेज बनाया। इसमें चांदी ने सोने से कहीं अधिक मजबूत प्रदर्शन किया है। अब सवाल यह है कि क्या चांदी ₹2 लाख प्रति किलो के पार जाएगी।

MCX पर मुनाफावसूली का दबाव

सोमवार की रैली के बाद मंगलवार सुबह ट्रेडर्स ने मुनाफावसूली की, जिससे दोनों धातुएं MCX पर नीचे खुलीं।

  • सोना: 0.47% गिरकर ₹1,26,720 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी: 2.73% टूटकर ₹1,73,340 प्रति किलो

सोमवार को सोना छह सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा था। कमजोर रुपए ने भी घरेलू दामों को ऊपर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।

डॉलर इंडेक्स फिसला—गोल्ड-सिल्वर को सपोर्ट

  • डॉलर इंडेक्स 0.03% गिरकर 99.43
  • इंटरनेशनल स्पॉट गोल्ड: $4,222.93/oz
  • अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स: $4,256.30/oz
  • पिछले तीन महीनों में सोना 25%, जबकि चांदी 40% उछली है।

क्यों बढ़ रही है चांदी? सप्लाई की कमी बड़ा कारण

चांदी की भारी तेजी के पीछे मुख्य फैक्टर सप्लाई टाइटनेस है।

  • चीन का चांदी निर्यात: 660 टन (रिकॉर्ड)
  • ग्लोबल इन्वेंट्री: 10 साल के निचले स्तर पर
  • CME वॉल्ट्स में डिलीवरी बढ़ी
  • अमेरिका ने 2025 में चांदी को क्रिटिकल मिनरल घोषित किया

2025 लगातार पांचवां डेफिसिट वाला साल होगा, जिससे कीमतों में उछाल बना हुआ है।

क्या चांदी ₹2 लाख का स्तर पार करेगी?

चांदी MCX पर पहले ही ₹1.80 लाख के ऊपर ट्रेड कर चुकी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसका स्ट्रक्चरल मोमेंटम बहुत मजबूत है।

ब्रोकरों के अनुमान....

Motilal Oswal: इंटरनेशनल प्राइस $75/oz तक जा सकती है
भारत में चांदी ₹2.3 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकती है

Choice Broking....

  • सपोर्ट ₹1,42,285 और ₹1,21,437
  • अगला बड़ा रेजिस्टेंस: ₹2,00,000/किलो
  • सलाह: गिरावट पर खरीदारी करें
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!