1900 रुपए में पाएं दादी का प्यार, अब यहां किराए पर चुनें अपनी पसंद की दादी

Edited By Updated: 20 Jul, 2025 03:15 PM

get the love of your grandmother for rs 1900

आधुनिक जीवनशैली और अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के लिए जापान में एक अनूठी सेवा शुरू की गई है, जिसे ‘ओके ग्रैंडमा’ के नाम से जाना जाता है। इस सेवा के ज़रिए लोग 60 से 94 वर्ष की बुजुर्ग महिलाओं को किराए पर ले सकते हैं, जो न सिर्फ जीवन का अनुभव साझा करती...

नेशनल डेस्क: आधुनिक जीवनशैली और अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के लिए जापान में एक अनूठी सेवा शुरू की गई है, जिसे ‘ओके ग्रैंडमा’ के नाम से जाना जाता है। इस सेवा के ज़रिए लोग 60 से 94 वर्ष की बुजुर्ग महिलाओं को किराए पर ले सकते हैं, जो न सिर्फ जीवन का अनुभव साझा करती हैं बल्कि कई मामलों में मार्गदर्शन और भावनात्मक सहारा भी देती हैं।

क्या है ‘ओके ग्रैंडमा’ सेवा?
‘ओके ग्रैंडमा’ सेवा की शुरुआत क्लाइंट सर्विसेज नाम की एक जापानी कंपनी ने 2012 में की थी। कंपनी पहले से ही घर की सफाई, बच्चों और पालतू जानवरों की देखभाल जैसी सेवाएं देती थी, लेकिन इस अनोखी पहल ने कंपनी की लोकप्रियता को नए मुकाम तक पहुंचा दिया। इस सेवा के तहत कोई भी व्यक्ति करीब 3,300 येन (लगभग ₹1900 प्रति घंटे) के शुल्क पर अनुभवी बुज़ुर्ग महिला की मदद ले सकता है- चाहे वो सलाह लेनी हो, पारिवारिक समस्या हो या भावनात्मक सहारा।

बुज़ुर्गों का अनुभव बना रहा है युवाओं का सहारा
क्लाइंट सर्विसेज से जुड़ीं ये दादियां समाज में अपनी भूमिका निभाने को उत्सुक रहती हैं। इनका मानना है कि उम्र भले बढ़ी हो, लेकिन अनुभव और स्नेह की ज़रूरत हर पीढ़ी को होती है। ये दादियां जीवन से जुड़े कई मुद्दों पर मार्गदर्शन देती हैं- जैसे बच्चों की परवरिश, पारिवारिक रिश्तों में सामंजस्य, घरेलू कार्यों का प्रबंधन और मुश्किल हालातों में मानसिक संबल।

हर ज़रूरत के लिए अलग दादी
कंपनी के पास 100 से ज़्यादा अनुभवी दादियां हैं, जो अलग-अलग कौशल में निपुण हैं। कुछ बेहतरीन पारंपरिक खाना बनाना जानती हैं, तो कुछ घरेलू सफाई या देखभाल में माहिर हैं। ग्राहक अपनी ज़रूरत के अनुसार दादी चुन सकते हैं।

कोई विशेष योग्यता नहीं, बस अनुभव और धैर्य चाहिए
‘ओके ग्रैंडमा’ में शामिल होने के लिए किसी विशेष डिग्री या ट्रेनिंग की ज़रूरत नहीं है। अगर किसी बुज़ुर्ग महिला के पास अनुभव, सुनने की क्षमता, धैर्य और सलाह देने की समझ है, तो वह इस सेवा का हिस्सा बन सकती हैं और सम्मान के साथ अतिरिक्त आमदनी भी कमा सकती हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!