Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Dec, 2025 11:00 AM

अगर आप और आपकी पत्नी सुरक्षित निवेश के साथ बढ़िया रिटर्न की तलाश में हैं, तो यह मौका बिलकुल हाथ से न जाने दें। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉज़िट (TD) स्कीम में 5 साल के लिए ₹2,00,000 जमा करने पर मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,89,990 मिल सकते हैं, जिसमें लगभग...
नेशनल डेस्क: अगर आप और आपकी पत्नी सुरक्षित निवेश के साथ बढ़िया रिटर्न की तलाश में हैं, तो यह मौका बिलकुल हाथ से न जाने दें। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉज़िट (TD) स्कीम में 5 साल के लिए ₹2,00,000 जमा करने पर मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,89,990 मिल सकते हैं, जिसमें लगभग ₹89,990 का फिक्स ब्याज शामिल है। बैंक की कम होती FD दरों के बीच यह स्कीम अब निवेशकों के लिए और भी आकर्षक बन गई है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चौथी बार इस साल रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर दी है, जिससे बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) दरों को भी घटा दिया है। लेकिन डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस अभी भी ग्राहकों को पुराने जैसे आकर्षक ब्याज का मौका दे रहा है। अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और अच्छी कमाई भी चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉज़िट (TD) स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।
पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम में अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरें
पोस्ट ऑफिस में 1 साल से लेकर 5 साल तक की TD स्कीम उपलब्ध हैं:
-
1 साल की TD पर 6.9% ब्याज
-
2 साल की TD पर 7.0% ब्याज
-
3 साल की TD पर 7.1% ब्याज
-
5 साल की TD पर 7.5% बंपर ब्याज
इस स्कीम की खासियत यह है कि आप सिंगल अकाउंट के साथ-साथ जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं, जिसमें अधिकतम 3 लोग शामिल हो सकते हैं।
2 लाख रुपये जमा करने पर मिलेंगे लगभग 90,000 रुपये ब्याज
मान लीजिए आप अपनी पत्नी के साथ 5 साल की TD Scheme में Joint Account खोलते हैं और 2,00,000 रुपये जमा करते हैं। इस मामले में मैच्योरिटी पर आपको कुल 2,89,990 रुपये मिलेंगे, जिसमें लगभग 89,990 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है।
बैंक की FD दरों की तुलना में post Office की TD Scheme हर आयु वर्ग के लिए समान ब्याज देती है, जबकि बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को कुछ चयनित योजनाओं पर ही अतिरिक्त 0.5% का फायदा मिलता है। इसलिए अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ अच्छी आमदनी चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की 5 साल की TD स्कीम आपके लिए सबसे भरोसेमंद और फायदेमंद विकल्प है।