Edited By Pardeep,Updated: 23 Aug, 2025 12:52 AM

भारत सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि TikTok या किसी अन्य चीनी ऐप पर से बैन हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस तरह की कोई खबर झूठी और भ्रामक है।
नेशनल डेस्कः भारत सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि TikTok या किसी अन्य चीनी ऐप पर से बैन हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस तरह की कोई खबर झूठी और भ्रामक है। सरकार की यह सफाई ऐसे समय आई है जब हाल ही में कुछ यूजर्स को TikTok, AliExpress और Shein जैसे ऐप्स भारत में आंशिक रूप से एक्सेस होते दिखाई दिए।
हालांकि, TikTok की वेबसाइट भारत में सिर्फ होमपेज तक ही खुल रही है, उसके बाद कोई भी वीडियो या कंटेंट एक्सेस नहीं किया जा सकता। TikTok का मोबाइल ऐप अब भी पूरी तरह बंद है और काम नहीं कर रहा है। इसी तरह, AliExpress पर भी भारत से कोई खरीदारी संभव नहीं है, हालांकि वेबसाइट कुछ हद तक खुल रही है।
2020 में लगा था बैन
जून 2020 में भारत सरकार ने TikTok, AliExpress, Shein सहित कुल 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था। इस कदम के पीछे सरकार ने डाटा सुरक्षा, गोपनीयता और देश की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा बताया था। सरकार ने उस समय कहा था कि ये ऐप्स "भारत की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक" हैं। यह बैन ऐसे समय पर लगाया गया था जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर तनाव बढ़ गया था, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई थी।
यूजर्स के बीच फैली अफवाह
हाल ही में कुछ लोगों को TikTok की वेबसाइट का होमपेज खुलता दिखा, जिससे सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि शायद सरकार ने TikTok पर से बैन हटा लिया है। लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है, और यह सिर्फ एक तकनीकी गड़बड़ी या लिमिटेड एक्सेस हो सकती है।