Vande Bharat Express: रेल यात्रियों को बड़ी राहत! सहारनपुर-लखनऊ रूट पर 57 मिनट में सीतापुर से लखनऊ, जानें टाइमिंग और पूरी शेड्यूल

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 01:38 PM

great relief for railway passengers sitapur to lucknow in 57 minutes on saharan

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब सीतापुर से लखनऊ का सफर सिर्फ 57 मिनट में तय होगा। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। इन्हीं में से एक ट्रेन...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब सीतापुर से लखनऊ का सफर सिर्फ 57 मिनट में तय होगा। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। इन्हीं में से एक ट्रेन लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी है, जिसका ठहराव सीतापुर में रहेगा।

चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी 8 नवंबर को सुबह वाराणसी से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। ये ट्रेनें निम्नलिखित मार्गों पर चलेंगी:
➤ बनारस – खजुराहो
➤ लखनऊ – सहारनपुर
➤ फिरोजपुर – दिल्ली
➤ एर्नाकुलम – बेंगलुरु

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत की टाइमिंग और रूट
यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (सोमवार को छोड़कर) चलेगी।
ट्रेन नंबर 26504 (लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत)
लखनऊ जं. – सुबह 05:00 बजे
सीतापुर – 05:57 बजे
शाहजहांपुर – 07:12 बजे
बरेली – 08:10 बजे
मुरादाबाद – 09:32 बजे
नजीमाबाद – 10:47 बजे
रुड़की – 11:42 बजे
सहारनपुर – 12:45 बजे पहुंच जाएगी
वापसी (ट्रेन नंबर 26503 – सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत)
सहारनपुर – दोपहर 03:00 बजे
रुड़की – 03:37 बजे
नजीमाबाद – 04:42 बजे
मुरादाबाद – 06:15 बजे
बरेली – 07:35 बजे
शाहजहांपुर – 08:40 बजे
सीतापुर – 09:52 बजे
लखनऊ – रात 11:00 बजे


यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा
यह ट्रेन यात्रा समय में करीब 1 घंटे की बचत करेगी। इससे लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही रुड़की और हरिद्वार तक पहुंच भी और आसान हो जाएगी।


उद्घाटन दिन फ्री में यात्रा और लंच
8 नवंबर को लखनऊ से सहारनपुर तक उद्घाटन ट्रेन चलाई जाएगी। इस दिन यात्री फ्री में यात्रा कर सकेंगे। रेलवे की ओर से इस यात्रा में निःशुल्क जलपान और लंच भी दिया जाएगा।
जो यात्री इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ जंक्शन के वाणिज्य कार्यालय में जाकर या मोबाइल नंबर 9794846979 पर संपर्क कर सकते हैं। टिकट 8 नवंबर की सुबह 06:00 बजे से कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे।


क्या है खास
➤ यात्रा समय में 1 घंटे की बचत
➤ सप्ताह में 6 दिन सेवा
➤ आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन
➤ प्रदेश में तेज़ और आरामदायक कनेक्टिविटी
➤ उद्घाटन दिन मुफ्त सफर और भोजन

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!